14 DECSUNDAY2025 11:44:08 PM
Nari

सुशांत की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुई कृति सेनन, बोलीं- मेरा दिल टूट गया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Jul, 2020 06:55 PM
सुशांत की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुई कृति सेनन, बोलीं- मेरा दिल टूट गया

बीते दिनों बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हुई। उनकी फिल्म को देखकर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं ब्लकि इंडस्ट्री के कई स्टार्स बेहद इमोशनल हो गए है। एक्ट्रेस कृति सेनन भी उनकी फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की वीडियो शेयर कर एक पोस्ट लिखा है। 

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फिल्म के डायलाग की एक लाइन बोलते हुए लिखा, "इट्स नोट सेरी (यह बिल्कुल ठीक नहीं है)'! इससे मेरा दिल टूट गया है। मैनी में मैंने तुम्हें जिंदा होते हुए देखा.. मुझे पता है कि अपने किरदार में तुमने कहां पर खुद को थोड़ा सा हिस्सा डाला है और हमेशा की तरह, तुम्हारे सबसे अच्छे पल वो थे जहां तुम चुप थे.. वो पल जहां तुमने कहा कुछ नहीं लेकिन फिर इतना कह दिया।"

 

वहीं एक्टर राजकुमार राव भी सुशांत की फिल्म देखकर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिल बेचारा ने एक बार फिर मेरा दिल तोड़ दिया। यह एक सुंदर फिल्म है। सुशांत द्वारा एक शानदार प्रदर्शन उनका आकर्षण और एनर्जी बढ़िया है। उनकी खूबसूरत मुस्कान, हमारे सुपरस्टार सच में शानदार शुरुआत @castingchhabra & @ sanjanasanghi96 आपने फिल्म में अच्छा काम किया।" 

 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आई हैं। इस फिल्म से संजना बाॅलीवुड में डेब्यू किया है।  

Related News