23 DECMONDAY2024 2:14:43 AM
Nari

सुशांत केस की CBI जांच पर बोली कोएना- सबूत मिट चुके हैं, यह सब प्री प्लान्ड

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Aug, 2020 04:39 PM
सुशांत केस की CBI जांच पर बोली कोएना- सबूत मिट चुके हैं, यह सब प्री प्लान्ड

सुशांत के फैंस ने एक्टर को न्याय दिलाने के लिए लगातार सीबीआई जांच की मांग की। हाल ही में सुशांत का केस सीबीआई को ट्रांसफर हुआ इस पर बहुत से स्टार्स के रिएक्शन सामने आए। वहीं इस बीच एक्ट्रेस कोएना का बयान सामने आया है जिसमें उन्हेंने कहा कि अब इस का फायदा नहीं क्योंकि सारे सबूत मिटा दिए गए हैं। 

PunjabKesari

सबूत मिट चुके हैं : कोएना

दरअसल हाल ही में कोएना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि ,' इस केस में उम्मीद करती हूं कि अब आजादी से सीबीआई को काम करने दिया जाएगा। सुशांत के केस पर कोएना ने आगे कहा , ' यह सब प्री प्लान्ड है और सबूत भी मिटा दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ कोएना ने यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिक पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करती हूं कि सुशांत के परिवार को न्याय जरूर मिलेगा।'

पुलिस ने पहले एक्शन नहीं लिया

वहीं जब इंटरव्यू में कोएना से यह सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि सुशांत की मौत की वजह रिया है तो इस पर कोएना ने कहा , ' मुझे नहीं पता, लेकिन सुशांत के पिता को इस बारे में यकीनन बेहतर पता है उन्होंने यह सब फरवरी में ही पुलिस को बताया था जब उन्हें अपने बेटे के लिए खतरा महसूस हो रहा था। तब क्यों नहीं पुलिस ने कोई ऐक्शन लिया।

रिया सुशांत को कंट्रोल करती थी : कोएना 

PunjabKesari

कोएना ने आगे कहा, ' यह तो साफ है कि वह डॉमिनेटिंग थीं और उन्हें कंट्रोल करती थीं, लेकिन हम तब तक किसी पर आरोप नहीं लगा सकते हैं जब तक यह केस सॉल्व नहीं हो जाता है। सुशांत और उनके पिता पर कोएना ने कहा कि,' जब भी सुशांत के पापा का वीडियो और फोटोज़ देखती हूं तो दिल बहुत दुखता है।'

Related News