22 DECSUNDAY2024 8:27:18 PM
Nari

नथ को लेकर दुल्हन Follow करे ये आसान Tips, शादी के दिन नहीं आएगी दिक्कत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Apr, 2022 03:09 PM
नथ को लेकर दुल्हन Follow करे ये आसान Tips, शादी के दिन नहीं आएगी दिक्कत

हर लड़की का सपना होता है कि अपनी शादी के दिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे। तभी तो वह लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक वह हर चीज को सोच- समझ कर  चूज करती है। ब्राइडल ज्वैलरी में नथ का बड़ा रोल है, यह ना केवल भारतीय परंपरा का हिस्सा बल्कि फैशन ट्रैंड भी है, जिसे दुल्हन खूब पसंद कर रही है। लेकिन कई बार सही नथ दुल्हनों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है।

PunjabKesari

बहुत सारी लड़कियों की नाक नहीं छिदी होती है, एसे में वह शादी के दिन आर्टीफीशियल नथ पहनती हैं। हालांकि नथ की सेटिंग ना होने पर दुल्हन को दर्द सहना पड़ता है, जिस कारण पुरी शादी का मजा खराब हो जाता है। आज हम अपको नथ पहनने का सही तरीका बताते है।


हल्‍की नथ चुनें

जितना हो सके हल्‍की नथ चुनें अगर आपकी नाक नहीं छिदी है तो हैवी नथ का टिकना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।


चेहरे के हिसाब से लें नथ

पहले ये देख लें कि आपके आउटफिट और चेहरे पर किस तरह की नथ अच्‍छी लगेगी, उसके बाद ही उसे खरीदें

PunjabKesari
नथ के साथ लें चेन

नथ के साथ चेन भी लें। इससे आपकी नथ खिसकेगी नहीं और चेन से एक जगह पर सेट भी रहेगी


जोर से ना दबांए नथ

नथ को बहुत जोर से दबाने से हो सकता है दर्द, आराम से करें इसे सेट

PunjabKesari
नथ को कर लें साफ

पहनने से पहले नथ को कर लें सैनिटाइज,  इंफेक्शन का नहीं होगा खतरा

 

Related News