23 DECMONDAY2024 5:14:50 AM
Nari

यहां आलू के अंदर रहते हैं लोग, देखिए 'Potato House' का अनोखा नजारा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Mar, 2021 04:22 PM
यहां आलू के अंदर रहते हैं लोग, देखिए 'Potato House' का अनोखा नजारा

दुनियाभर में ऐसी बहुत सी चीजें व जगह है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। ऐसे में यात्रियों को लुभाने के लिए एक ऐसा होटल बना हुआ है, जिसे देखभर किसी की भी आंखें दंग रह जाएगी। तो चलिए बताते हैं इस होटल के बारे में विस्तार से...

PunjabKesari

PunjabKesari

400 एकड़ के मैदान के बीच स्थित है होटल

हम जिस शानदार होटल की बात कर रहे हैं वह अमेरिका के साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह पर है। यह लगभग 400 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। होटल बाहर से एकदम आलू की आकृति का बना है। मगर अंदर से शानदार होटल की तरह बना हुआ है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

'Idaho Potato Hotel' के नाम से मशहूर

आलू की आकृति का यह होटल 'आयडाहो पोटेटो होटल' के नाम से मशहूर है। यहां के अंदर व बाहर का नजारा देखने योग्य है। साथ ही 2 लोगों के इसमें रहने के विशेष प्रबंध किए गए है। 

PunjabKesari

आलू के प्रतीक वाला शानदार होटल

दरअसल, अमेरीकी राज्य आयडाहो की जलवायु आलू की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसे में यहां पर बाकी जगहों के मुकाबले में आलू की पैदा अधिक होती है। इसी लिए यहां पर आलू के प्रतीक का होटल बनाया गया। 

PunjabKesari

200 डॉलर एक दिन का किराया 

बात इस होटल में रहने की करें तो वो हर किसी के बस की बात नहीं है। असल में, यहां एक दिन का किराया 200 डॉलर है। ऐसे में हर कोई इस शानदार व अलग होटल का मजा नहीं उठा सकता है। मगर यहां पर 2 लोगों के रहने के लिए बेडरूम व वॉशरूम का खास प्रबंध किया गया है। 

PunjabKesari

Related News