22 DECSUNDAY2024 9:52:56 PM
Nari

इस करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में हैं Kriti Sanon? आइडियल पार्टनर को लेकर किया खुलासा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 May, 2024 05:10 PM
इस करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में हैं Kriti Sanon? आइडियल पार्टनर को लेकर किया खुलासा

एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है वो बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इन चर्चाओं पर चुप्पी बना रखी है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी और अपने आइडिल पार्टनर पर खुलकर बात की है। 

PunjabKesari

कृति सेनन का आइडियल पार्टनर

 एक्ट्रेस से जब उनके आइडिल पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा,- 'मुझे नहीं पता। क्या पता जैसा मैं चाहती हूं वैसे कोई है भी या नहीं?' इसके बाद वो कहती है, मुझे लगता है कि हम खुद पर ज्यादा दबाव डालते हैं जैसे कि, 'मुझे ये लड़का चाहिए, ऐसा लड़का चाहिए, वैसा लड़का चाहिए। मुझे लगता है जो सही होगा मिल जाएगा।'

PunjabKesari

ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं कृति सेनन

कृति सेनन ने खुलासा किया है कि वो ऐसे पार्टनर की तमन्ना रखती है जो उन्हें हंसा सके, जिसके साथ उनका बॉन्ड स्ट्रांग हो और जो उनसे घंटों बाते कर सके। वो कहती हैं, 'रिश्ते में ईमानदारी होनी चाहिए। उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए और हां केयरिंग होनी चाहिए। हमेशा प्यार के लिए समय निकालना चाहिए। प्यार खूबसूरत होताव है...प्यार कॉम्पलेक्स नहीं होता है।'

कौन है कृति सेनन का रूमर्ड बॉयफ्रेंड

बता दें, कुछ समय पहले कृति को कबीर के साथ लंदन में होली मनाते देखा गया था। तब से हर जगह ये ही चर्चा है कि कृति और कबीर डेट कर रहे हैं। कबीर लंदन में एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे हैं। हालांकि कृति और कबीर ने इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

PunjabKesari

Related News