03 NOVSUNDAY2024 12:56:25 AM
Nari

ताजपोशी के लिए सोने के रथ में जाएंगे राजा चार्ल्स तृतीय, कैमिला के सिर सजेगा महारानी का ताज

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Apr, 2023 05:08 PM
ताजपोशी के लिए सोने के रथ में जाएंगे राजा चार्ल्स तृतीय, कैमिला के सिर सजेगा महारानी का ताज

ब्रिटेन के राजमहल बकिंघम पैलेस ने अगले महीने महाराज चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की होने वाली औपचारिक ताजपोशी की विस्तृत जानकारी  साझा की जिसके मुताबिक कार्यक्रम में चमचमाती वातानुकूलित और घोड़ों द्वारा खींची जाने वाली बग्घी, ऐतिहासिक आभूषण और सोशल मीडिया के लिए नए इमोजी आकर्षण का केंद्र होंगे। ब्रिटिश राजगद्दी संभाल रहीं एलिजाबेथ द्वितीय के पिछले साल सितंबर में निधन के बाद 74 वर्षीय चार्ल्स तृतीय छह मई को वेस्टमिंस्टर एबे में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे।

PunjabKesari

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 1953 में तत्कालीन महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी के करीब 70 साल बाद यह शाही परंपरा निभाई जा रही है जिसमें परंपरा के साथ-साथ बदलते समय को देखते हुए चार्ल्स की इच्छा के अनुरूप आधुनिक स्वरूप भी प्रदान किया जाएगा। महल के मुताबिक, ‘‘छह मई की सुबह महाराज चार्ल्स बकिंघम पैलेस से डायमंड जुबली स्टेट कोच में सवार होकर जुलूस के साथ वेस्टमिंस्टर एबे तक जाएंगे। यह बग्घी वर्ष 2012 में महारानी के शासन के 60 साल पूरे होने के अवसर पर बनायी गई थी और इसमें कभी -कभी दूसरे देशों के प्रमुखों के साथ महारानी या उनके प्रतिनिधि ने सवारी की है।

PunjabKesari

वहीं, ताजपोशी के बाद महाराज गोल्डन स्टेट कोच का इस्तेमाल एबे से महल लौटने के लिए करेंगे। जानकारी के मुताबिक गोल्डन स्टेट कोच को आखिरी बार जून 2022 में महारानी एलिजाबेथ के प्लेटिनम जुबली समारोह में देखा गया था। इसका निर्माण सन 1760 में हुआ था और सबसे पहले इसका इस्तेमाल किंग जॉर्ज तृतीय ने संसद सत्र को संबोधित करने के लिए 1762 में महल से संसद पहुंचने के वास्ते किया था। बयान के मुताबिक, ‘‘इस बग्घी का इस्तेमाल 1831 में विलियम चतुर्थ के समय से ही ताजपोशी के दौरान किया जा रहा है। इस बग्घी को आठ घोड़े खींचते हैं और इसका वजन करीब चार टन है।'' 

PunjabKesari

कार्यक्रम के तहत महाराज ताजपोशी होने के बाद महल लौटेंगे और महाराज और महारानी को यूनाटेड किंगडम और राष्ट्रमंडल सशस्त्र बलों द्वारा शाही सलामी दी जाएगी। इसके बाद सशस्त्र बलों की ओर से सम्मान प्रकट किया जाएगा। शाही आभूषणों में प्रमुख कॉरनेशन रेगेलिया है जिसे टॉवर पर ऑफ लंदन में जनता के दर्शन के लिए रखा जाता है । इसे विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। संसद सत्र की शुरुआत करने जब महाराज चार्ल्स जाएंगे तो उनके आगे-आगे दो दंड लेकर अधिकारी चलेंगे। 

PunjabKesari
चांदी की परत वाले इन दोनों दंडों का निर्माण क्रमश: 1660 और 1695 में किया गया था और समारोह चिह्न उनपर अंकित हैं। ताजपोशी कार्यक्रम के दौरान महाराज चार्ल्स तीन तलवारों का भी इस्तेमाल करेंगे। ये तलवारें न्याय, सशस्त्र बलों के प्रमुख और आध्यात्मिक न्याय की प्रतीक होंगी जिनकी सिंहासन पर आसीन व्यक्ति से उम्मीद की जाती है। इन तलवारों का इस्तेमाल सबसे पहले किंग चार्ल्स प्रथम की 1626 में हुई ताजपोशी में हुआ था। महाराज चार्ल्स नीलम और हीरे जड़ित अंगूठी को धारण करेंगे जो उनकी सत्ता एवं संप्रभुता का प्रतीक होगी। 

PunjabKesari
महारानी कैमिला सोने में जड़ित रूबी की अंगूठी धारण करेंगी जिसे 1831 में महाराज विलियम चतुर्थ की पत्नी महारानी एडिलेड ने धारण किया था। इस बीच, महल की ओर से ताजपोशी को लेकर विशेष इमोजी जारी किया जाएगा जो सेंट एडवर्ड ताज पर आधारित होगा जिसका इस्तेमाल नए महाराज करेंगे। सप्ताहांत में एबे में आयोजित समारोह में करीब दो हजार मेहमान शरीक होंगे जिनमें 850 धर्मार्थ और सामुदायिक समूहों के प्रतिनिधि के साथ-साथ ब्रिटिश एम्पायर मेडल के विजेता भी होंगे। भारतीय मूल की खानसामा और ब्रिटिश एम्पायर मेडल विजेता मंजू मलही भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें शाही जोड़े ने आमंत्रित किया है। 

PunjabKesari
 बता दें कि  विलियम द कॉन्करर पहले सम्राट थे, जिन्हें वहां ताज पहनाया गया था। चार्ल्स 40वें सम्राट होंगे। इस दौरान चार्ल्स के सिर पर सोने का बना मुकुट सजाया जाएगा, जिसका वजन करीब 2.23 किलो होता है।  यह लंदन टॉवर में क्राउन ज्वेल्स का केंद्रबिंदु है। इस हिसाब से चार्ल्स के ब्रिटेन का नया सम्राट बनने के साथ ही कैमिली पार्कर भी उनकी पत्नी के अधिकार के नाते महारानी बन गई हैं।

PunjabKesari

बच्चों की छुट्टियां : घर के हर कमरे में रखिए स्क्रीन-मुक्त रचनात्मक गतिविधियों का सामान (नाओमी ज़ूवर, कला विशेषज्ञ कैनबरा विश्वविद्यालय) कैनबरा, 10 अप्रैल (द कन्वरसेशन) स्कूल की छुट्टियां आपको उस वक्त एक मैराथन की तरह महसूस हो सकती हैं जब सभी बच्चे टीवी देखना चाहते हैं, माइनक्राफ्ट खेलना चाहते हैं या आपसे बार-बार आईपैड मांगते हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आप घर के अंदर कर सकते हैं जिसमें स्क्रीन शामिल नहीं है। और यह बच्चों की बार बार की "मैं बोर हूं" की रट को दूर करने में मदद करेगा: । यहां घर के हर कमरे में प्रयास करने के लिए पांच रचनात्मक विचार दिए गए हैं। 

Related News