22 DECSUNDAY2024 10:45:29 PM
Nari

Khatron Ke Khiladi: अदा खान के कान में टास्क के समय घुसा कॉकरोच

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Feb, 2020 03:07 PM
Khatron Ke Khiladi: अदा खान के कान में टास्क के समय घुसा कॉकरोच

बाॅलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर अपने जबरदस्द शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 के साथ धूम मचाने आ रहे हैं।  इस बार शो में कटेस्टेंट के लिए एक से बढ़कर एक टास्क रखे गए हैं। शो का प्रोमो भी जारी कर गिया गया है। 

इसी बीच कंटेस्टेंट अदा खान के साथ एक शो के दौरान एक हादसा हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा खान ने बताया, 'फिल्म निर्माता और शो के होस्ट रोहित शेट्टी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिनके कारण मैं इस तरह के 'खतरनाक' स्टंट कर सकी। उनकी वजह से मैं अपने अदंर की हिम्मत को जान सकी और डर को बाहर निकालनें में कामयाब हुई। राहित ऐसे व्यक्ति हैं जो आपको प्रेरित करते हैं और आपको आगे बढ़ाते हैं।'

PunjabKesari

अदा ने आगे बताया कि शो में राहित शेट्टी ने अगर कहा- 3, 2, 1 गो... तो मेरे लिए उसका मलतब 'गो' ही होता था। मैंने बस उसकी बात सुनी और आंखें मूंद कर काम किया। सौभाग्य से, मुझे कोई चोट नहीं आई लेकिन एक कॉकरोच मेरे कान के अंदर चला गया और मैं यह पता नहीं लगा सकी कि यह कॉकरोच था या मेरा भ्रम। मैं पूरी रात सो नहीं सकी क्योंकि कॉकरोच अंदर आवाज कर रहा था। मेरे कान और अगली सुबह उन्हें मुझे एक डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। अंत में कॉकरोच बाहर आया।'

PunjabKesari

इसके अलावा एक स्टंट के दौरान बिच्छू के काटने से उन्हें एलर्जी भी हो गई। बता दें राहित शेट्टी का ये शो 22 फरवरी से कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है।

Related News