उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं की फटी जीन्स को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ आम लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं तो वहीं सेलेब्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब हाल ही में इस मामले पर टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानि एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपना रिएक्शन दिया है।
कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें कुछ आदमी खुले में नहाते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के जरिए मर्दों के खुले में नहाने को लेकर तंज कसा है।
Dear men, we let you स्ट्रिप and bathe in the open without getting attracted to you and adam teasing you, you pls let us wear our Ripped jeans and let our bra strap show if it wants to! फोटो जनहित में नहीं जारी pic.twitter.com/Yz2lCuKat3 — Kavita Kaushik (@Iamkavitak) March 22, 2021
Dear men, we let you स्ट्रिप and bathe in the open without getting attracted to you and adam teasing you, you pls let us wear our Ripped jeans and let our bra strap show if it wants to! फोटो जनहित में नहीं जारी pic.twitter.com/Yz2lCuKat3
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रिय पुरुषों, हम आपको खुले में कपड़े उतारने और नहाने देते हैं। आप लोगों की तरफ आकर्षित भी नहीं होते और न ही कोई छेड़ता है। इसलिए कृप्या आप हमें हमारी रिप्ड जीन्स पहनने दें और हमारी ब्रा का स्ट्रैप बी बाहर दिखने दो अगर ऐसा वह चाहती है तो।' इसके साथ ही कविता ने लिखा, 'फोटो जनहित में नहीं जारी।'
इससे पहले ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी पहने वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह बिकिनी पहने बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कम से कम रिप्ड जींस तो नहीं पहनी।'
View this post on Instagram A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)
A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।