23 DECMONDAY2024 3:04:41 PM
Nari

कविता कौशिक ने शेयर की खुले में नहाते मर्दों की तस्वीर, बोलीं- हम तो नहीं छेड़ते

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Mar, 2021 05:47 PM
कविता कौशिक ने शेयर की खुले में नहाते मर्दों की तस्वीर, बोलीं- हम तो नहीं छेड़ते

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं की फटी जीन्स को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ आम लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं तो वहीं सेलेब्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब हाल ही में इस मामले पर टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानि एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपना रिएक्शन दिया है। 

PunjabKesari

कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें कुछ आदमी खुले में नहाते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के जरिए मर्दों के खुले में नहाने को लेकर तंज कसा है। 

 

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रिय पुरुषों, हम आपको खुले में कपड़े उतारने और नहाने देते हैं। आप लोगों की तरफ आकर्षित भी नहीं होते और न ही कोई छेड़ता है। इसलिए कृप्या आप हमें हमारी रिप्ड जीन्स पहनने दें और हमारी ब्रा का स्ट्रैप बी बाहर दिखने दो अगर ऐसा वह चाहती है तो।' इसके साथ ही कविता ने लिखा, 'फोटो जनहित में नहीं जारी।' 

 

ताहिरा ने शेयर की थी बिकिनी वीडियो 

इससे पहले ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी पहने वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह बिकिनी पहने बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कम से कम रिप्ड जींस तो नहीं पहनी।' 

Related News