22 DECSUNDAY2024 4:47:34 PM
Nari

अभिनव के मासूम चेहरे से उठा पर्दा, कविता कौशिक के पति ने कहा- शराब पीकर मेरी पत्नी को...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Dec, 2020 10:48 AM
अभिनव के मासूम चेहरे से उठा पर्दा, कविता कौशिक के पति ने कहा- शराब पीकर मेरी पत्नी को...

टीवी रियलिटी शो 'बिग बाॅस 14' अपने फिनाले के करीब आ चुका है। वहीं अब इस शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बाॅस के बीते एपिसोड में रुबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच जमकर बहस हुई। इस बीच कविता ने रुबीना से कहा कि वह पति अभिनव की सच्चाई को जानती नहीं है। जिसके बाद रुबीना कहती है कि उनकी सच्चाई का खुलासा करो। वहीं अब दोनों की इस बहस में कविता कौशिक के पति रोनित कूद पड़े हैं। 

कविता के पति रोनित ने अभिनव शुक्ला को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सच को बाहर लाना चाहता हूं। अभिनव कोई जेंटलमेन नहीं हैं। उन्हें शराब पीने की आदत है। उन्होंने शराब के नशे में कविता को मैसेज किया था और उन्हें मिलने के लिए कहते थे। उन्होंने कविता को इतना परेशान किया कि उसे पुलिस तक बुलानी पड़ गई थी।' 

 

रोनित ने आगे कहा, 'यह वही आदमी है जिसने हम से एक फिल्म के लिए अपना घर देने को कहा था। हमने उस फिल्म को फ्री में किया था और अपना घर भी शूट के लिए दिया था। अब यह बोल रहा है उसी औरत को कि मारेगा उसको? मर्द? सच में?' 

 

रोनित से पहले रुबीना और कविता कौशिक की बहस को लेकर काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट किया था। काम्या ने लिखा था, 'मुझे रुबीना और कविता दोनों पसंद है। लेकिन रुबीना और अभिनव जानबूझकर कविता को उकसा रहे थे। जब आप स्वयं नेशनल टीवी पर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करते हैं, तो दूसरों से यह अपेक्षा न करें कि वे इसमें प्रवेश न करें। यह एक खेल है और यह होगा।' 

Related News