04 OCTFRIDAY2024 10:07:45 AM
Nari

येलो शरारा सूट में दुल्हनिया Katrina का दिखा दिलकश अंदाज, साड़ी में भी ढाया कहर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Dec, 2021 12:46 PM
येलो शरारा सूट में दुल्हनिया Katrina का दिखा दिलकश अंदाज, साड़ी में भी ढाया कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 2 दिन बाद एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। विक्की-कैटरीना शादी के लिए कल जयपुर भी पहुंच चुके हैं। दोनों अपनी शादी को प्राइवेट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं इसलिए फिलहाल दोनों की कोई भी लुक सामने नहीं आई है। हालांकि जयपुर रवाना होने से पहले कैटरीना 2 स्टनिंग लुक में नजर आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

कैटरीना को कल मुंबई Kalina Airport पर स्पॉट किया गया, जहां वह सरसों के पीले रंग की ड्रैस में प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज देती नजर आईं। इस सिल्क मेड पीले रंग एलिगेंट शरारा सूट को  मशहूर फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

शॉर्ट कुर्ता के साथ घेरदार शरारा वाले इस आउटफिट में कैटरीना स्टनिंग लग रही थीं। कुर्ते पर की गई सफेद कढ़ाई, फ्लोरल ऐपलीके वर्क आउटफिट को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहा था। इस स्टनिंग सूट के साथ कैट ने गोल्डन झुमके पहनें हुए थे। वहीं, नैचुरल टोन मेकअप और खुले के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

दूसरे लुक की बात करें तो कैटरीना कुछ दिन पहले दूल्हे राजा विक्की कौशल के घर के बाहर स्पॉट हुई थी। शादी से पहले वह अपनी मां सुजैन के साथ सास-ससुर से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान वह आइवरी शेड की रफ्फल साड़ी पहने नजर आईं, जिसकी कीमत 54,000 रूपए है।

PunjabKesari

यह मोनोक्रोमैटिक साड़ी फेमस भारती फैशन डिज़ाइनर अर्पिता मेहता की कलेक्शन ली गई थी, जिसका बैकलेस ब्लाउज ओवरऑल लुक की खूबसूरत बढ़ा रहा है। ऑर्गेंजा फैब्रिक में बनी इस साड़ी पर किसी तरह कोई एम्ब्रायडरी नहीं की थी लेकिन भी कैटरीना इसमें बेहद स्टनिंग लग रही थी। साड़ी इसे वेल-डिफाइंड लुक देने के लिए डिजाइन ने हेमलाइन में थ्री लेयर्स रफल पैटर्न को क्रिएट किया था।

PunjabKesari

साड़ी के पल्लू में भी रफल डिटेलिंग थी, जिसके साथ कैट ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज पहना था। ब्लैक ब्लाउज पर जटिल एम्ब्रायडरी, गोल्डन थ्रेडवर्क, बीड्स और मनके लगे हुए थे। वहीं, ब्लाउज की स्ट्रेप दूल्के राजा के नाम का पहला अक्षर V बन रहा था। अपने इस लुक के साथ भी कैटरीना बालों को स्ट्रेस और मिनीमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था। इसके साथ उन्होंने हेवी ऑक्सिडाइज़्ड ज्वैलरी की बजाए गोल्डन ड्राप डाउन झुमके पहने थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

Related News