
नारी डेस्क: आदार जैन और अलेक़ा आडवाणी की शादी मुंबई में हुई, और जैसे हर बड़ी शादी में होता है, इस बार भी फैशन का पूरा ध्यान रखा गया। सेलेब्स ने अपनी साड़ियों से शादी में चार चांद लगा दिए। कुछ ने डिजाइनर लहंगे पहने तो कुछ ने खूबसूरत साड़ियों के साथ सबका ध्यान खींच लिया। चलिए, जानते हैं किस सेलेब्स ने किस तरह की साड़ी पहनी और किसका लुक सबसे खास था।
करीना कपूर ने लाल साड़ी में बिखेरा जलवा
करीना कपूर ने आदार जैन और अलेक़ा आडवाणी की शादी में एक लाल साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत ₹1.5 लाख थी। यह साड़ी डिजाइनर रितु कुमार द्वारा बनाई गई थी और इसमें सिल्क फैब्रिक के साथ सीक्विन वर्क और नाजुक कढ़ाई की गई थी। करीना ने अपने इस देसी लुक को सनीता शेखावत के इमराल्ड नेकलेस के साथ और भी खास बना दिया।
अनन्या पांडे ने पहनी तरुण ताहिलियानी की साड़ी
अनन्या पांडे ने भी आदार जैन और अलेक़ा आडवाणी की शादी में लाल रंग की साड़ी पहनी। यह साड़ी तरुण ताहिलियानी की डिजाइन की हुई थी और इसमें कश्मीरी कशिदा कढ़ाई का खूबसूरत काम किया गया था। इसके अलावा, इस साड़ी के बॉर्डर में ज़रदोज़ी मोती काम भी था। अनन्या का ये लुक आधुनिक, युवा और आरामदायक था, जिसमें किसी भी तरह की कमी नहीं थी।
आलिया भट्ट ने साब्यासाची की शिमरी साड़ी पहनी
आलिया भट्ट ने साभ्यासाची की पिंक एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी, जो उनके लिए 'द हेरिटेज कलेक्शन' से थी। इस साड़ी में जगह-जगह सीक्विन का काम किया गया था, जो साड़ी को और भी आकर्षक बना रहा था। आलिया ने इस लुक को एक्वाज़ूरा के सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स, अपनी ज्वैलरी कलेक्शन से ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ पूरा किया।

करिश्मा कपूर ने क्लासिक लुक अपनाया
करिश्मा कपूर ने भी अपनी साड़ी के लिए तरुण ताहिलियानी का चुनाव किया। उन्होंने ₹2.9 लाख की कांचीवरम साड़ी पहनी, जो चांटिली लेस और स्वारोवस्की क्रिस्टल एम्बेलिश जेंट्स से सजी हुई थी। इस साड़ी के साथ करिश्मा ने एक मेटैलिक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहना और नवरत्न और पोलकी के नेकलेस से अपने लुक को पूरा किया।
