सुनील ग्रोवर द्वारा कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद लोगों को लगा था कि 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 अधिक समय तक नहीं चलेगा लेकिन कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया। कृष्णा और कपिल की कॉमेडी ने शो को द्वारा सुपरहिट कर दिया। वहीं अब शायद दोबारा कपिल के सीरियल से कॉमेडी गायब हो सकती है क्योंकि कृष्णा कपिल शर्मा का शो छोड़ना चाहते है।

कृष्णा कपिल के काम छोड़ने की वजह लड़ाई-झगड़ा नहीं बल्कि अन्य काम है। दरअसल हाल ही में सैफ अली खान, आलिया, तब्बू कपिल शर्मा शो में पहुंचे तो सपना के गेटअप में कृष्णा ने कहा कि वो ये शो छोड़ना चाहते है। शो को छोड़ने के बाद वह सैफ के बेटे तैमूर अली खान की नैनी बनना पसंद करेगें। इसके साथ ही वह उसके पिता का भी ध्यान रखेंगे। कृष्णा की यह बात सुन कर हर कोई हंसने लगा था। इससे पहले करीना भी जब इस शो में आी थी तो कृष्णा ने उन्हें भी यही ऑफर दी थी।

बता दें कृष्णा तैमूर की नैनी इसलिए बनना चाहते है क्योंकि हाल ही में खबर आई थी कि तैमूर की नैनी की सैलरी 1.5 लाख रुपए है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP