लोकप्रिय कॉमेडियन और टीवी शो होस्ट कपिल शर्मा का आज कौन नहीं जानता। कॉमेडी के बेताज बादशाह आज के समय में लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, तभी तो उनके जीवन पर बायोपिक ड्रामा फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम 'फनकार' होगा, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
प्रोड्यूसर महावीर जेन ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बायोपिक की अनांउसमेंट की है। ‘फनकार’ शीर्षक से बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा करेंगे। इसका निर्माण ‘लायका प्रोड्क्शंस’ के बैनर तले महावीर जैन करेंगे। ‘फुकरे’ के लिए वाहवाही बटोरने वाले लांबा ने एक बयान में कहा कि -"भारत के सबसे लोकप्रिय फनकार कपिल शर्मा की कहानी जनता तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हूं।’’
जैन का कहना है कि टीम कपिल शर्मा की कहानी लोगों तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं। दरअसल हर इंसान की तरह कपिल की जिंदगी में भी बुरा वक्त आया था। वो इस कदर मुसीबतों में उलझते चले गए थे कि उनके मन में सुसाइड तक के ख्याल आने लगे था। कपिल ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि किस तरह कुछ बुरी आदतों की वजह से उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था वह डिप्रेशन में चले गए थे और उनकी वाइफ ने उस समय एक पिलर का काम किया था। क्योंकि कपिल को यह खुद ही पता नहीं था कि उनकी जिंदगी में हो क्या रहा है लेकिन उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें डिप्रेशन की समस्या से निकाला था। अब इस बायोपिक के जरिए लोग उन्हे करीब से जानने लगेंगे।