23 DECMONDAY2024 7:49:37 AM
Nari

क्या कपिल ने दी अक्षय की मार्केटिंग टीम को रिश्वत? एक्टर ने लगाया आरोप

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Oct, 2020 05:19 PM
क्या कपिल ने दी अक्षय की मार्केटिंग टीम को रिश्वत? एक्टर ने लगाया आरोप

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्मों को हर किसी को इंतजार रहता है। वहीं फैंस के इंतजार की घड़ी अब जल्द ही खत्म होने वाली है। अक्षय कुमार 'लक्ष्मी बाॅम्ब' के साथ एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की प्रमोशन में भी मेकर्स किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार फिल्म की प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। जिसके बाद कपिल ने अक्षय को लेकर एक ट्वीट किया जिसका एक्टर ने बेहद मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। 

PunjabKesari

फिल्म की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे अक्षय कुमार नेे सेट पर खूब मस्ती की। जिसके बाद कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'इतने लंबे समय के बाद शूट किया। हमेशा की तरह आपने आग लगा दी। शूट के दौरान प्यार और मस्ती के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। आपको और 'लक्ष्मी बाॅम्ब' की पूरी टीम को शुभकामनाएं।' 

 

कपिल शर्मा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरी फिल्म के प्रचार अब आपके शो के बिना अधूरे हैं। या तो यह आप हो या फिर आप मेरी फिल्म की मार्केटिंग टीम को रिश्वत देते हो, लेकिन एक मजेदार दिन के लिए धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं।'

 

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बाॅम्ब' इस साल 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म अक्षय के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर बीते कुछ दिनों पहले रिलीज हो चुका है।

Related News