22 NOVFRIDAY2024 2:51:34 PM
Nari

'इमरजेंसी' की शूटिंग खत्म होने पर इमोश्नल हुई कंगना रनौत, बोली - 'मैंने इस फिल्म के लिए...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Jan, 2023 10:28 AM
'इमरजेंसी' की शूटिंग खत्म होने पर इमोश्नल हुई कंगना रनौत, बोली - 'मैंने इस फिल्म के लिए...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। गौसिप क्वीन कंगना ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। वह काफी लंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने संघर्ष के बारे में बात की है। कंगना ने पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने प्रॉपर्टी गिरवी रखी है। साथ ही फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर भी शेयर की है। 

'मेरी जिंदगी का गौरवशाली पल खत्म हुआ' 

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  - 'जैसे कि मैंने आज एक एक्टर के रुप में इमरजेंसी को खत्म किया है। मेरी जिंदगी का एक सबसे ज्यादा गौरवशाली पल खत्म हुआ है, ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पार कर लिया, लेकिन सच्चाई तो इससे बहुत ही दूर है। अपनी सारे संपत्तियों को गिरवी रखने से लेकर, पहले शेड्यूल के दौरान डेंगू का पता चलना और खतरनाक रुप से कम प्लेट होने के बाद भी इसे फिल्माना था। मेरा गंभीर तौर पर टेस्ट लिया गया है। मैं सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं के बारे में बहुत खुली हूं, लेकिन मैंने ईमानदारी से यह सब शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे पीड़ित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, उन्हें मेरे दर्द से सुख मिले। साथ ही मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं कि अगर आपको लगता है कि सिर्फ अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करना या जो आप चाहते हैं वह काफी है तो फिर से सोचें क्योंकि यह सच नहीं है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

'सपनों के लिए करनी चाहिए पूरी कड़ी मेहनत' 

आगे कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि - 'अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आपको कई जगह पर परखा जाएगा लेकिन आपको टूटना नहीं है।' आगे कंगना ने कहा कि - 'यदि तुम टूटो और टुकड़ों में बिखर जाओ, जश्न मनाओ, क्योंकि यह तुम्हारे लिए पुनर्जन्म का समय है। यह मेरे लिए एक पुनर्जन्म है और मैं पहले से कहीं अधिक जीवित महसूस करती हूं, कृप्या चिंता न करें, मुझे सिर्फ आपके आशीर्वाद और प्यार की जरुरत है।' 

PunjabKesari

फिल्म 'इमरजेंसी' की निर्देशक हैं कंगना 

आपको बता दें कि कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' की निर्देशक भी हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा एक्टर अनुपन खेर, मिलिंग सोमन, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग बीते साल 2022 में जून में शुरु हुई थी और कुछ समय पहले ही टीम ने असम में शूटिंग का शैड्यूल पूरा किया है। 

PunjabKesari

Related News