नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म "इमरजेंसी" के प्रचार में जुटी हुई है। इसी बीच सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में पहुंचकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस को मुंबई के फिल्म सिटी में शो के घर के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत की। इसी बीच कंगना ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम भी बता दिए।\
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कंगना से जब पूछा गया कि इमरजेंसी टास्क हुआ कि नहीं? इस पर उन्होंने कहा- बड़े नाटक किए इन लोगों ने बड़े उत्पात मचाए लेकिन मैंने अंदर जाकर डिक्टेटरशिप दिखाई है। इसके साथ ही उन्हाेंने बिग बॉस 18 के 4 टॉप कंटेस्टेंट्स के नाम भी बता दिए। उनके हिसाब से इस लिस्ट में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री ने इस दौरान विंटेज लुक चुना। वह रेट्रो-प्रेरित टॉप और मैचिंग स्कर्ट के साथ हेयरडू और स्टेटमेंट ईयररिंग्स में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपल तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- "17 जनवरी को इमरजेंसी। 31 दिसंबर को बिग बॉस।" पिछले साल, वह अपनी फिल्म "तेजस" को प्रमोट करने के लिए वीकेंड का वार एपिसोड में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में "बिग बॉस 17" में दिखाई दी थीं। उन्होंने होस्ट सलमान खान के साथ डांस किया और स्टेज पर उनकी स्टाइल की नकल भी की।
'तनु वेड्स मनु' की अभिनेत्री अपनी आगामी बायोपिक "इमरजेंसी" को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो में दिखाई देंगी, जिसमें वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है, बशर्ते फिल्म निर्माता तीन संपादन लागू करें और किसी भी विवादास्पद ऐतिहासिक बयान को विश्वसनीय स्रोतों से प्रमाणित करें। "इमरजेंसी" "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी" के बाद कंगना का दूसरा निर्देशन प्रयास है।