26 DECTHURSDAY2024 8:58:12 PM
Nari

कंगना रनौत की ट्विटर पर धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैंने सोशल मीडिया की ताकत देखी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Aug, 2020 02:33 PM
कंगना रनौत की ट्विटर पर धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैंने सोशल मीडिया की ताकत देखी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह हर मुद्दे को लेकर अपनी राय देती रहती हैं। लेकिन कंगना के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी टीम ही ज्यादातर हैंडल करती है। मगर अब कंगना ने ट्विटर पर एंट्री मारी है। 

PunjabKesari

इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियोे शेयर कर कहा, 'मुझे फिल्मों में काम करते हुई 15 साल हो गए हैं। इन 15 सालों में ऐसे बहुत से मौके आए हैं जब मुझपर प्रेशर रहा है कि मैं सोशल मीडिया ज्वाइन करूं। सोशल मीडिया पर आने की शर्त के चलते मैंने करोड़ों की डील्स को जाने दिया। मैं चुड़ैल हूं, मेरे पैर उल्टे हैं ये कहकर इस बात का फायदा उठाया गया कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं।' 

 

कंगना ने आगे कहती हैं, 'लेकिन इसके बाद भी मैं सोशल मीडिया पर नहीं आई क्योंकि मुझे कभी ऑडियंस से वो दूरी महसूस नहीं हुई। अगर मुझे कुछ कहना ही है तो मैं आर्टिस्टिक तरीके से कहुंगी। लेकिन इस साल पहली बार मैंने सोशल मीडिया की पाॅवर देखी है। जिस तरह से सब लोगों ने आकर हमने एकसाथ सुशांत के लिए फाइट की है और उसमें सफलता भी पाई है।' 

PunjabKesari

वह आगे कहती हैं कि इससे मुझे काफी ज्यादा उम्मीदें हो गई हैं और मुझे आशा है कि हम सब मिलकर इस तरह से आवाज उठा सकते हैं। इसलिए इस महीने पहली बार मैंने ट्विटर पर एंट्री की है। गौरतलब है कि सुशांत केस में कंगना रनौत ने बाॅलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भेदभाव के राज से पर्दा उठाया था। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े स्टार्स पर जमकर निशाना भी साधा था।

Related News