23 DECMONDAY2024 12:18:50 PM
Nari

जन्म देने के लिए कंगना ने मां को कहा 'Thank You', बोलीं- नहीं पता था मुझे कला के लिए...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Mar, 2021 02:25 PM
जन्म देने के लिए कंगना ने मां को कहा 'Thank You', बोलीं- नहीं पता था मुझे कला के लिए...

बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच कंगना ने एक खास शख्स का शुक्रिया किया है जो उनकी लाइफ में बेहद मायने रखता है। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनकी मां है। अपने बर्थडे पर कंगना ने अपनी मां को एक पोस्ट शेयर कर धन्यवाद दिया है। 

कंगना ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। पहला ट्वीट कर कंगना ने लिखा, 'वो कहती हैं कि एक महिला के पास एक शेल्फ लाइफ है, यह दुनिया केवल युवा लड़कियों को महत्व देती है, जिनमें बिना दिमाग के परिपक्व और बुद्धिमान महिला हो सकती है और केवल एक आदमी के घर से संबंधित हो सकती है जो उन्हें उपनाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे कई चीजें चिंतित करती हैं कि मेरा क्या होगा, मैं कहां जाऊंगी।'

 

PunjabKesari

 

दूसरा ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'आज मैं 34 साल की हो गई। नहीं जानती थी कि मैं अपने करियर के चरम पर 34 साल की हो जाऊंगी, मुझे अपनी कला के लिए मनाया जाएगा और मेरे अनुभव को महत्व दिया जाएगा और मेरी उम्र या वैवाहिक स्थिति का किसी को कोई मतलब नहीं होगा।' 

 

PunjabKesari

 

तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बहुत मोटी या बहुत पतली हूं। मुझे कामुक होना पसंद है और अपनी कामुकता के साथ सहजता महसूस करती हूं। मैं पिंपल्स या पीरियड्स से परेशान नहीं होती। किसी के पास भी इतनी ताकत नहीं कि कोई मुझे मेरे बारे में बुरा महसूस करवाए।' 

 

PunjabKesari

 

अन्य ट्वीट में कंगना लिखती हैं, 'फाइन लाइन्स और ग्रे बालों की शुरुआत इतनी सुखदायक लग रही होगी, इससे मेरे चरित्र में और निखार आएगा और ताकत मेरी सुंदरता बन जाएगी। तो मैं आप सभी लड़कियों को बता दूं कि 34 की दुनिया में यह दृश्य बेहद सुंदर दिखता है। मेरी मां का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जन्म दिया।'

 

PunjabKesari

Related News