प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल के इंटरव्यू के बाद से ब्रिटिश का शाही परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं राजघराने में भी बवाल मचा हुआ है क्योंकि प्रिंस हैरी और उनकी पत्नि ने राजघराने के कई राज से पर्दा जो उठा दिया है। देश हो या दुनिया, जब भी कोई विवाद या मुद्दा उठता है तो बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उस पर टिप्पणी ना करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी बिल्कुल सही समझे...कंगना ने शाही परिवार और मेगन व प्रिंस हैरी के बीच शुरू हुए विवाद को लेकर ट्वीट किया है।
कंगना ने अपने ट्वीट में महारानी एलिजाबेथ का सपोर्ट किया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा,' कुछ दिनों से लोगों ने एकतरफा कहानी सुनकर एक परिवार को लेकर गपशप की, उन्हें जज किया और ऑनलाइन भी कीचड़ उछाला। मैंने कभी भी यह इंटरव्यू नहीं देखा क्योंकि सास, बहू, साजिश जैसी चीजें मुझे उत्साहित नहीं करती। मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि वह एकमात्र महिला शासक है जो इस विश्व पर राज कर रही है।'
कंगना ने आगे लिखा, 'वह आदर्श MIL/पत्नी/बहन नहीं हो सकती लेकिन वह एक महान रानी है। उसने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया, किसी भी बेटे से बेहतर मुकुट को बचाया। हम प्रत्येक भूमिका को पूर्णता के साथ नहीं निभा सकते भले ही हम उसके लिए पर्याप्त हों। उन्होंने ताज बचा लिया। उसे रानी की तरह ही संन्यास लेने दो।'
कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आपका यह ट्वीट बहुत ही नायाब है। दुर्भाग्य से ज्यादातर लोगों को यह नहीं मिलेगा। एक आधा अंग्रेजों के खिलाफ नफरत फैलाएगा, जबकि दूसरा आधा नस्लवाद का रोना रोएगा। आप उस महिला के बारे में जो बड़ा मुद्दा बना रहे हैं, जो रानी के रूप में होता है, वहां किसी का ध्यान नहीं जाएगा।'
यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, 'महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया था, उनमें से कई उल्लेख है कि वे अपनी पत्नी को घर का शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल देते थे। वह एक महान नेता थे, जो एक महान पति नहीं हो सके लेकिन जब एक आदमी की बात आती है तो दुनिया उन्हें माफ कर रही है। कंगना को अपने ट्वीट की वजह से अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।'
गौरतलब है कि बीते दिनों दिए इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने कहा था कि शाही परिवार के सदस्य उनके बेटे आर्ची के रंग को लेकर ताने कसते थे। उनके मन में सुसाइड के ख्याल भी आए। शाही परिवार के लोग उनके बेटे को राजकुमार के तौर पर नहीं देखना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि आर्ची का रंग काला है।