22 DECSUNDAY2024 3:53:41 PM
Nari

टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कंगना बोलीं- ये बलात्कार है मेरे सपनों का...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Sep, 2020 04:56 PM
टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कंगना बोलीं- ये बलात्कार है मेरे सपनों का...

हाल ही में बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़ा गया था। इस तोड़ फोड़ से ऑफिस को काफी नुक्सान हुआ। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हाल ही में अब कंगना ने बीएमसी के इस हमले के बाद अपने ऑफिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

PunjabKesari

कंगना ने शेयर की अपने ऑफिस की तस्वीरें

कंगना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,' मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।'

ये बलात्कार है : कंगना 

कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा- 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।' कंगना ने आगे लिखा- 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को.... क्या यह बलात्कार नहीं?'

लगातार रख रही अपनी राय 

कंगना अभी भी अपना पक्ष रखने में पीछे नहीं हटी हैं हाल ही में ड्रग मामले मे ंउन्होंने जया बच्चन को भी खूब खरी खोटी सुनाई थी। 

Related News