22 DECSUNDAY2024 3:40:47 PM
Nari

Kangana Ranaut ने ‘एनिमल’की सफलता पर उठाए सवाल, कहा- 'महिलाओं के साथ मारपीट..'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 Jan, 2024 05:32 PM
Kangana Ranaut ने ‘एनिमल’की सफलता पर उठाए सवाल, कहा-  'महिलाओं के साथ मारपीट..'

पंगा क्वीन कंगना रनौत अपनी बेबक राय के लिए जानी जाती है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं। अब जहां एक और फिल्म ‘एनिमल’ को लोग खूब प्यार दे रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ने भी फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है।उन्होंने बिना नाम लिए रणबीर की फिल्म पर आपत्ति जताई है। 

PunjabKesari

एनिमल पर कंगाना ने निकाली भड़ास

अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कंगना का ये पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है जहां, कंगना ने दर्शकों को महिलाओं पर आत्याचार करने वाली फिल्म को पसंद करने का कारण पूछा है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से कारण पर उनका करियर खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने ये ट्वीट अपनी फीमेल फैन की रिप्लाई करते हुए किया था। उस फैन ने एक्ट्रेस की फिल्म तेजस की तारीफ करते हुए सब को उसे देखने की अपील की थी। आप भी देखें कंगना का पोस्ट...

एक्ट्रेस ने उठाए एनिमल के डगयलॉग पर सवाल

 एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एनिमल के डॉमिनेटिंग डायलॉग का जिक्र करते हुए लिखा- 'मेरी फिल्मों पर पेड निगेटिविटी भारी पड़ती है। मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं लेकिन दर्शकों को भी महिलाओं के साथ मारपीट करने वाली फिल्में ही पसंद आती हैं। ऐसी फिल्में जहां उनके साथ सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह व्यवहार किया जाता है और जूते चाटने के लिए कहा जाता है। ऐसी फिल्में उस व्यक्ति के लिए हैरान करने वाली हैं जो महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बना रहा है। अब मैं अपनी जिंदगी के आने वाले साल कुछ अच्छी चीजें करने में लगाना चाहती हूं। '

जावेद अख्तर भी उठा चुके पर फिल्म पर सवाल

जहां फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं कई लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई। कंगना के अलावा हाल ही में जावेद अख्तर ने भी फिल्म की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था,- 'आज के समय में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है सिनेमा बनने वालों से ज्यादा सिनेमा देखने वालों पर क्योंकि अगर किसी फिल्म में एक हीरो किसी महिला से अपने जूते चाटने को कहता है और वो फिल्म सुपरहिट हो जाए तो ये बड़ी खतरनाक बात है।' बता दें कि इस फिल्म के कई सीन्स और अर्जुन वैली पर खूब बवाल हुआ था। इस गाने को लेकर तो संसद तक में भी आवाज उठाई गई थी।

Related News