23 DECMONDAY2024 6:41:15 AM
Nari

कंगना ने रखा नवरात्रि व्रत, प्रसाद में प्याज देख भड़के लोग, बोले- ये कैसी हिन्दू है?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Apr, 2021 12:22 PM
कंगना ने रखा नवरात्रि व्रत, प्रसाद में प्याज देख भड़के लोग, बोले- ये कैसी हिन्दू है?

बीते दिन देशभर में महाअष्टमी पर्व मनाया गया। बी-टाउन सेलेब्स ने भी दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन कर यह त्योहार मनाया। इस बीच कंगना रनौत ने घर में बने प्रसाद की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें हलवा-पूरी के साथ प्याज रखे हुए थे। भई, नवरात्रि के प्रसाद के साथ प्याज की कटोरी देख यूजर्स कंगना पर भड़क गए। उन्होंने कंगना को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसे देख कंगना भी कहां चुप रहने वाली थी।

PunjabKesari

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मूर्ख औरत देवी की कड़ाही में प्याज, इतना तो मुझे भी पता है।'

 

PunjabKesari

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नवरात्रि का पहला नियम है नहसुन और प्याज का बैन और यह व्रत में खा रही है।'

 

PunjabKesari

 

एक यूजर ने लिखा, 'मंदिर में जूते ले जाती है। प्रसाद में प्याज खाती है। अन्नदाता को आतंकवादी बोलती है, ये कैसी वाली हिन्दू है?'

 

PunjabKesari

 

अब इतना सब सुनने के बाद कंगना शांत कहां रहने वाली थी। उन्होंने सफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा कि प्याज टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है। वैसे यह किसी को आहत करने के लिए नहीं है, लेकिन हिंदू धर्म की सुंदरता यह है कि यह अन्य धर्मों की तरह कठोर नहीं है, इसे बर्बाद मत करो, मैं आज व्रत कर रही हूं। अगर मेरा परिवार प्रसाद के साथ सलाद खाना चाहता है तो उनका मजाक न उड़ाएं।'

 

 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया हो। उनका हर मुद्दे में अपनी राय देना और विवादित बयान के कारण वह आए दिन यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। वहीं यूजर्स भी उन्होंने खरी-खोटी सुनाने का काई मौका नहीं छोड़ते।

Related News