22 DECSUNDAY2024 9:15:16 PM
Nari

सद्गुरु की हालत देख भावुक हुई कंगना रनौत, बोली - 'मैं अपना दर्द रोक नहीं...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 Mar, 2024 10:13 AM
सद्गुरु की हालत देख भावुक हुई कंगना रनौत, बोली - 'मैं अपना दर्द रोक नहीं...'

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को पिछले कुछ दिनों से काफी सिरदर्द था।इस सिरदर्द के चलते 17 मार्च को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपनी हेल्थ की अपडेट दी है। ऐसे में उनकी यह हालत देखने के बाद सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते दिख रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सद्गुरु के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

सद्गुरु के लिए इमोशनल हुई कंगना 

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने इस पोस्ट में लिखा कि - 'आज जब मैंने सद्गुरु को आईसीयू के बिस्तर पर लेटे हुए देखा तो मुझे अचानक से उनके अस्तित्व की नश्वरता का एहसासा हुआ, इससे पहले मुझे कभी भी यह ख्याल नहीं आया था कि वह हमारे जैसे ही हड्डियां, खून, मांस है मुझे लगा कि पृथ्वी हिल गई है आकाश ने मुझे छोड़ दिया है। मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है मैं वास्तविकता को समझ नहीं पा रही हूं। इस पर विश्वास नहीं करना चाहती हूं लेकिन फिर अचानक से टूट जाती हूं मैं अपना दर्द आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं मैं इसे रोक नहीं पा रही हूं। बेहतर होगा कि वह जल्दी ठीक हो जाएं नहीं तो सूर्य नहीं उगेगा पृथ्वी नहीं हिलेगी। यह क्षण निर्जीव और स्थिर लटका हुआ है।' 

PunjabKesari

ट्विटर पर भी शेयर की वीडियो 

इसके अलावा कंगना ने अपने ट्विटर पर भी सद्गुरु का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'जब से मुझे राधे से इसके बारे में पता चला है मैं शॉक हो गई हूं, सद्गुरु जी ने उस असहनीय दर्द में भी शिवरात्रि के भव्य कार्यक्रम में मेजबानी की। हर इवेंट अटैंड किया जल्दी ठीक हो जाएं। हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं।'

पहले से बेहतर हैं सद्गुरु 

आपको बता दें कि अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने सद्गुरु की सर्जरी की है। सर्जरी के दौरान उनके ब्रेन में जमा हुआ ब्लड रिमूव किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनकी रिकवरी हो रही है। उनका ब्रेन,  बॉडी और पैरामीटर बेहतर हो रहे हैं। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इलाज के अलावा भी सद्गुरु खुद ही ठीक हो रहे हैं। 

PunjabKesari

Related News