नारी डेस्कः बॉलीवुड इस समय फेस्टिव सीजन एंज्वॉय कर रहा है। बॉलीवुड की जितनी भी बंगाली हसीनाएं है, वो सब दुर्गा पूजा में नजर आई। दुर्गा पूजा इवेंट में काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फैमिली सबसे आगे रहती है। काजोल और रानी दोनों ही अपने लुक के लिए भी पसंद की जाती है। दुर्गा पूजा के दौरान वह ज्यादातर साड़ी पहने ही दिखती हैं। बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजोल और रानी दोनों एक से बढ़ एक लुक में दिखती हैं। सबका साड़ी स्टाइल फैंस को खूब अट्रेक्ट करता है लेकिन काजोल, फैशन के साथ अपने एक्सप्रैशन और बहस के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। खासकर अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ उनकी बहसबाजी काफी सुर्खियां बटौरती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ।
बॉलीवुड की ये चुलबुली सिस्टर्स, काजोल और तनीषा (Tanisha Mukherjee) एक दूसरे के साथ नोक-झोक करते कैमरे में कैप्चर हो ही जाती है। इस बार भी लोगों ने कुछ ऐसा ही नोटिस कर लिया। इसे देखते हुए यूजर्स ने उन्हें बॉलीवुड की क्लेशी सिस्टर्स का टैग दे दिया और कहा कि ये दोनों कही भी शुरू हो जाती हैं। पूजा के दौरान जैसे ही तनीषा ने अपनी बड़ी बहन की साड़ी का पल्लू सही किया, काजोल तो नाराज ही हो गई। भई...एक्सप्रेशन देखकर तो ऐसा ही लग रहा था।
ये कोई पहली बार नहीं था इससे पहले भी ये दोनों बहनें मीडिया के सामने कई बार तू-तू मैं-मैं करती दिखी हैं। काजोल को तो अपनी छोटी बहन को Shut Up कह दिया था और इसके बाद तो लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मां तनूजा को यह बहस बंद करवानी पड़ी थी।
काजोल की एक और वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें वह पति अजय देवगन को चूटी काटती नजर आई थी ताकि वो अच्छे से पोज दे। वहीं, वह मीडिया पर भी चिल्लाती भी नजर आईं क्योंकि कुछ पैपाराजी जूते पहनकर ही दुर्गा पंडाल में शामिल हो गए थे। काजोल के साथ ऊप्स मूमेंट भी जरूर देखने को मिलते हैं। इस बार काजोल सीढ़ियों से गिरते-गिरते बची लेकिन फोन उनके हाथ नीचे गिर गया।
यूजर्स को काजोल की ये हरकतें काफी ओवर लगती हैं और बहुत से यूजर्स उन्हें जया की कॉपी कहते हैं तो कोई बेकार एटीट्यूड। ऐसे बहुत से कमेंट्स यूजर्स के द्वारा किए जा रहे हैं।
रानी भी दुर्गा पूजा के हर इवेंट में नजर आई। हालांकि रानी काफी डिसेंट और केयरिंग नेचर की हैं लेकिन इस बार उनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां पर चीखती चिल्लाती नजर आ रही है और उन्हें घर जाने को कहती दिख रही हैं। लोगों को उनका ये व्यवहार समझ नहीं आया लेकिन रानी ऐसा अपनी मां की हैल्थ की चिंता करते हुए ही कह रही थी।
रानी ने अपनी मां की सेहत को देखते हुए ऐसा कहा क्योंकि ढोल-नगाड़ों की आवाज और भीड़ के चलते उन्हें मां की चिंता हो रही थी इसलिए वह मां को वहां से जाने के लिए कह रही थी और शौर इतना था कि उन्होंने जोर-जोर से चिल्ला कर बोलना पड़ रहा था।