बाॅलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उठे नेपोटिज्म के मुद्दे ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कई सेलेब्स ने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की। इसी बीच अब एक्टर जाॅन अब्राहम ने भाई-भतीजावाद पर अपनी राय रखी है। जाॅन अब्राहम आज जिस मुकाम पर पहुंचे है वो उनकी खुद की मेहनत की वजह से हैं। फिल्म इंडस्ट्री में जाॅन अब्राहम का कोई गाॅडफादर नहीं है।
फिल्म इंडस्ट्री में होते हैं सिर्फ दो ऑप्शन
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जाॅन अब्राहम ने कहा कि हर किसी का अपने सफर और अपने चैलेंज होते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ दो ऑप्शन होते हैं पहला काम करो और दूसरा बैठकर बस जहर घोलते रहो। जाॅन आगे कहते हैं कि जब उन्होंने अपने माॅडलिंग करियर की शुरूआत की थी तब वह एक आउटसाइडर थे।
युवा अपने लिए नया रास्ता ढूंढे
जाॅन कहते हैं कि जो नए लोग फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे हैं या फिर यहां आने का सोच रहे हैं वो अपने लिए नया रास्ता ढूंढे। जाॅन कहते हैं कि अगर उन्हें काम नहीं मिलता है तो अपने लिए खुद काम बनाएं।
आपको बता दें जाॅन अब्राहम ने माॅडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने फिल्म ‘जिस्म’ से डेब्यू किया था। वहीं अगर बात करें जाॅन अब्राहम के वर्कफ्रंट की तो वह मल्टीस्टारर क्राइम ड्रामा 'मुंबई सागा' में नजर आएंगे। इसके अलावा जाॅन फिल्म 'अटैक' और 'सत्यमेव जयते 2' में भी दिखाई देंगे।