23 DECMONDAY2024 8:28:37 AM
Nari

जोया-फरहान को ड्रग्स से दूर रखने के लिए क्या करते जावेद? गीतकार ने दिया यह जवाब

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Oct, 2020 01:53 PM
जोया-फरहान को ड्रग्स से दूर रखने के लिए क्या करते जावेद? गीतकार ने दिया यह जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों ड्रग्स मामला काफी सुर्खियां पकड़ रहा है। आए दिन इससे जुड़े बहुत से खुलासे हो रहे हैं। इसमें कईं सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं बात अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की करें तो एक तरफ जहां वह अपनी इंडस्ट्री का बचाव कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो इस केस से पर्दा उठाने की मांग कर रहे हैं।

PunjabKesari

अगर मेरे बच्चे ड्रग्स लेते तो मैं यह करता : जावेद अख्तर 

वहीं हाल ही में अब इस पर अपनी राय रखी है जावेद अख्तर ने। जी हां...जावेद अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उनके बच्चे फरहान और जोया ड्रग्स लेते तो उनका क्या रिएक्शन होता। इस पर बात करते हुए जावेद अख्तर बोले,' मैं उन्हें कहता कि ऐसा मत करो। यह बिल्कुल सही नहीं है। अपने दिनों को याद कर जावेद बोले साल 1991 के बाद मैंने शराब को हाथ नहीं लगाया। पहले मैं रोज शराब पीता था। अब अगर मुझे पता चले कि मेरी बेटी गांजा ले रही है तो मैं उसे मना करता। अगर वह मेरी बात मान जाती तो ठीक, लेकिन नहीं मानती तो मैं क्या ही करता। वह अब बड़ी हो गई है। ये बातें मेरे बेटे पर भी अप्लाई होती है।'

चरस और गांजा अब आम है : जावेद अख्तर 

PunjabKesari

जावेद अख्तर आगे कहते हैं,' चरस और गांजा तो अब आम है और हर कॉलेज के बाहर मिलता है। इसे ड्रग्स से जोड़कर देखना गलत होगा। मैंने कभी नहीं सुना कि किसी ने मरिजुआना स्मोक करने के बाद मर्डर किया हो।'

करण जौहर की वायरल वीडियो पर बोले थे जावेद अख्तर

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने करण जौहर की ड्रग पार्टी की वायरल वीडियो पर मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा था ,'अगर करण जौहर ने अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लिया होता तो टीवी चैनल्स की जिंदगी आसान हो जाती। उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण की पार्टी में से एक को चुनना नहीं पड़ता! ऐसा लगता है कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे फेवरेट 'पार्टी' है।'

Related News