25 APRFRIDAY2025 3:09:40 AM
Nari

शराब के नशे में करता था मां से मारपीट, बेटे ने दोस्तों संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Apr, 2025 04:34 PM
शराब के नशे में करता था मां से मारपीट, बेटे ने दोस्तों संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बेटे ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसका पिता आए दिन शराब पीकर उसकी मां को पीटता था। पिता की क्रूरता से परेशान होकर नाबालिग ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम भी दे डाला।

नाले में मिला था शव

10 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले के किनारे एक अज्ञात शव पड़ा है। शव सफेद बनियान और अंडरवियर में था, और उसके गले में लाल कपड़ा लिपटा हुआ था। FSL टीम की मौजूदगी में जांच की गई और पोस्टमार्टम में गला घोंटने से मौत की पुष्टि हुई।

मृतक की पहचान और जांच की दिशा

शव की पहचान सुंदरलाल कोरी (51), निवासी दद्दा नगर, माढ़ोताल के रूप में हुई। मृतक की पत्नी गीता कोरी ने शव की पुष्टि की। जांच में पता चला कि चार युवक एक मोटरसाइकिल से कचरा प्लांट की ओर जाते देखे गए थे। उनमें से एक चादर में किसी को लपेटे हुए था।

ये भी पढ़ें:  बिना रीति-रिवाज, बिना पंडित! सिर्फ अंबेडकर की तस्वीर के सामने युवक ने बहन संग लिए सात फेरे

बेटे ने कबूला गुनाह

पुलिस ने जब तीन संदिग्ध—उदय चढ़ार (19), साहिल रैकवार (18), और मृतक के 17 वर्षीय बेटे—को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। नाबालिग बेटे ने स्वीकार किया कि उसके पिता प्रतिदिन शराब पीकर मां को पीटते थे। इस हिंसा से तंग आकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाल कपड़ा, मोटरसाइकिल और अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने इसे अंधे कत्ल की बड़ी गुत्थी को सुलझाने में सफलता मानी है।

 

 

Related News