22 DECSUNDAY2024 11:06:22 PM
Nari

अथिया के इस सूट को तैयार करने में लगे थे 2000 घंटे, डिजाइनर Ritu Kumar ने बताई पूरी डिटेल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2023 06:43 PM
अथिया के इस सूट को तैयार करने में लगे थे 2000 घंटे, डिजाइनर Ritu Kumar ने बताई पूरी डिटेल

शादी के इतने दिनों बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल के चर्चे कम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया इनकी तस्वीरों के साथ भरा हुआ है।  अथिया के ब्राइडल लुक की डिटेल तो हम बता चुके हैं आज उनकी हल्दी वाली ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PunjabKesari
डिजाइनर Ritu Kumar ने अपने पेज में अथिया की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर उनके आउटफिट की पूरी डिटेल बताई है। इसमें कहा गया कि  हल्दी सेरेमनी  के लिए अथिया ने हमारे कलेक्शन से  गोल्डन कलर का हैवी एम्बेलिश्ड सूट कैरी किया। 

PunjabKesari

राजस्थान की रॉयल्टी गोटा कढ़ाई के साथ सजाए गए इस घाघरा सूट को बनाने में  2000 से ज्‍यादा घंटे लगे। याद हो कि उनके ब्राइडल लहंगे को तैयार करने में 10 हजार घंटो लगे थे। इस गोल्डन सूट में भी जटिल रूप से हाथ से कढ़ाई की गई थी, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही थी। 

PunjabKesari
2023 की इस पहली बॉलीवुड दुल्हन ने निश्चित रूप से साल का रंग मूड सेट कर दिया है। ड‍िजानर ऋतु कुमार के अनुसार अथिया के इस खूबसूरत आउटफिट को सजाने के लिए  पुरानी तकनीक का उपयोग किया गया था।

PunjabKesari

अथिया ने अपने लुक को खुले बालों और सिर्फ एक चौड़े मांग-टीका के साथ कंप्लीट किया था। हालांकि उनका ये खूबसूरत कुछ देर बाद हल्दी के रंग में पूरी तरह रंग गया था।  तस्वीरों में देख सकते हैं कि हल्दी सेरिमनी में दूल्हा- दुल्हन किस तरह एक दूसरे को रंग रहे हैं। 

PunjabKesari

 हल्दी सेरिमनी में राहुल और अथिया  बेहद खुश नजर आए और वही केएल राहुल की हल्दी तो कुर्ता फाड़ स्टाइल में हुई थी । खैर ब्राइडल लहंगे के बाद अथिया का हल्दी लुक भी खूब वाहवाही लूट रहा है। 


   

Related News