23 DECMONDAY2024 6:20:14 AM
Nari

नेशनल टीवी पर Boyfriend संग ईशा हुई रोमांटिक तो नाराज हुए एक्ट्रेस के पापा

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 Jan, 2024 06:08 PM
नेशनल टीवी पर Boyfriend संग ईशा हुई रोमांटिक तो नाराज हुए एक्ट्रेस के पापा

'बिग बॉस 17' इन दिनों फैंस की सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही के एपिसोड्स में शो में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में ईशा मालवीय के पिता भी बिग बॉस के घर में उनसे मिलने के लिए आए। एक्ट्रेस को पिता ने उनके ब्वॉयफ्रैंड समर्थ से दूर रहकर अपनी गेम खेलने की सलाह दे दी। 

शो से बाहर आके की दोनों के रिश्ते पर बात 

वहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद ईशा मालवीय के पिता ने अपनी बेटी और उनके ब्वॉयफ्रैंड समर्थ जुरैल के रिश्ते पर भी बात की है। एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि - 'वो अभी सिर्फ 20 साल की हैं और उसकी जर्नी शुरु हुई है। मैं जब 20 साल का था तब मेरे भी काफी दोस्त थे लेकिन अब मेरे सिर्फ 2 ही दोस्त होंगे। आप सही गलत लोगों से लाइफ में मिलते हैं और जब मिलते हैं तभी पता चलता है कि कौन कैसा है। अगर एक 20 साल की लड़की सोच रही है कि मैं इसके साथ बात करने में कंफर्टेबल हूं तो वो इसकी पर्सनल चॉइस है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

'बहुत स्ट्रॉन्गली अपनी गेम खेल रही है'

बेटी ईशा के गेम प्लान पर उनके पिता ने कहा कि - 'ईशा पहले दिन से ही बहुत स्ट्रॉन्गली गेम खेल रही है। वो अपने प्वॉइंट्स सबसे सामने रखती है। टास्क भी अच्छे से करती है यही वजह है कि वो 90 दिन तक शो में सर्वाइव कर पाई है।' 

PunjabKesari

विक्की और अंकिता का किया धन्यवाद 

वहीं ईशा के पिता ने कहा कि - 'वो अंकिता और विक्की के बहुत ही शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन्होंने उनकी लाडली बेटी का काफी अच्छे से ध्यान रखा है।' आपको बता दें कि ईशा समर्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को बिग बॉस में कई बार कंबल में तो कई बार आधी रात को रोमांटिक होते हुए देखा गया है लेकिन पिता ने एक्ट्रेस को ब्वॉयफ्रैंड से अलग अपना गेम खेलने की सलाह दी है।  

PunjabKesari

Related News