22 DECSUNDAY2024 5:18:24 PM
Nari

जब बेटी को विदा कर फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 21 May, 2020 03:13 PM
जब बेटी को विदा कर फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र

लॉकडाउन की वजह से आज सभी सितारें घर पर है और अपनी फेमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है तो वही कुछ सितारे अपने पुराने दिनों को याद कर रहे है। बीते दिनों जहां बॉबी देयोल को अपने पापा की चिंता सताई वहीं अब ईशा को अपने पुराने दिनों की याद आ रही है और इस याद का सबूत है उनकी शेयर की गई वीडियो। जी हां ईशा इन दिनों अपने पुराने दिनों को याद करने में बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ये वीडियो ईशा की विदाई के समय का है। इस वीडियो में ईशा साड़ी और गोल्ड की जूलरी में नजर आ रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#memoriesforlife Thanks & best wishes to u my dear @badalrajacompany ! U are fantastic at his job 👍🏼 ♥️🧿

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on May 20, 2020 at 3:02am PDT

विदाई का समय तो वैसे ही एक लड़की के लिए बहुत इमोशनल पल होता है और सबसे मुशिकल पल होता है एक बाप के लिए अपनी प्यारी सी लाडली बेटी को अपनी आंखों के सामने विदा करना। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखा। 

बेटी को विदा कर फूट-फूट रोए धर्मेंन्द्र

विदाई के समय ईशा की आंखों नम होती हैं और बेटी की आंखों में पानी आता देख पिता धर्मेन्द्र का मन भी भर आता है और दोनों एक दूसरे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते हैं। इसके बाद ईशा अपनी मां हेमा मालिनी के गले लगती है और खूब रोती हैं। 

Related News