नारी डेस्क: साल 2025 का आगाज हो चुका है और पहले ही दिन बॉलीवुड से बड़ी खुशखबरी आई है। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के कारण चर्चा मे है।1 जनवरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 2024 के खूबसूरत मोमेंट को दिखाया. जिनमें एक झलक ऐसी थी जिसने फैंस का ध्यान खींचा। दरअसल यह झलक प्रेग्नेंसी टेस्ट की थी जिसे देखकर सब चौंक गए।
प्रेग्नेंसी टेस्ट का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में अक्टूबर महीने का हिस्सा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इलियाना को वीडियो में इमोशनल होते हुए देखा गया, जब उन्होंने कैमरे के सामने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाया। वीडियो में इलियाना ने लिखा, "लव, पीस, काइंडनेस। उम्मीद है कि 2025 ऐसा ही और भी बेहतर होगा।" इस पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया कि क्या वह फिर से प्रेग्नेंट हैं।
2023 में दिया था पहले बेटे को जन्म अब दूसरी बार मां बनेंगी इलियाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने 14 महीने पहले अपने बेटे को जन्म दिया था। अब इलियाना एक दूसरी बार पति माइकल डोलन के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की न्यूज देखकर फैंस को हैरान कर दिया है।साल 2023 में इलियाना डिक्रूज ने बेटे को जन्म दिया था, एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम ‘कोआ फीनिक्स डोलन’ है। इलियाना अक्सर कोआ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं।
फैंस के कमेंट्स और सवाल
हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस को उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दे रहे हैं। मगर अभी तक एक्ट्रेस ने ऑफिशियली इसके बारे में फैंस को जानकारी नहीं दी है। इलियाना ने पोस्ट में कुछ भी साफ नहीं किया, लेकिन उनके फॉलोअर्स ने इस वीडियो को लेकर गेस लगाना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, "क्या आप फिर से प्रेग्नेंट हैं?" दूसरे ने कहा, "अक्टूबर... बधाई हो फिर से!!" कुछ फैंस ने यह भी पूछा, "क्या 2025 में दूसरा बच्चा आ रहा है?
इलियाना का प्रोफेशनल प्लान
काम की बात करे तो , इलियाना डिक्रूज जल्द ही एक नए टीवी सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ विहान समत भी होंगे। इस पोस्ट और इसके साथ जुड़ी अफवाहों ने इलेना के फॉलोअर्स के बीच काफी चर्चा छेड़ दी है। अब देखना ये है कि वह इस बारे में कब खुलकर बात करती हैं।