22 DECSUNDAY2024 8:48:37 PM
Nari

क्या शहनाज गिल को सच में डेट कर रहे हैं Guru Randhawa? खुद बताया सच

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 Feb, 2024 04:59 PM
क्या शहनाज गिल को सच में डेट कर रहे हैं Guru Randhawa? खुद बताया सच

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आए दिन वह फैंस की सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों गुरु अपने आने वाली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक्टिंग में डेब्यू भी करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट सई मांजेरकर दिखने वाली हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा गुरु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटौरते हैं। हाल ही में गुरु को लेकर खबरें आ रही थी कि वह शहनाज गिल को डेट रहे हैं। अब ऐसे में इन सब बातों पर सिंगर ने खुद ही सफाई दी है। 

गुरु ने दी सफाई 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गुरु ने बताया कि वह सिंगल है लेकिन रिलेशनशिप के लिए ओपन हैं। गुरु ने कहा कि - 'मैं एक ऐसा इंसान हूं जो हमेशा प्यार में रहता हूं। प्यार एक बहुत खूबसूरत एहसास है हर किसी को प्यार करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर कोई आपको प्यार नहीं करता है तब भी आपको किसी से प्यार करने से लिए खुद को रोकना नहीं चािहए। आखिर एक तरफा प्यार भी कुछ होता है।' 

PunjabKesari

वेलेंटाइन डे पर भी बोले गुरु 

इसके आगे बात करते हुए गुरु ने वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन पर गुरु ने कहा कि - 'अपने पार्टनर को एक दिन डेडिकेट करने में मैं यकीन नहीं रखता जिससे हम प्यार करते हैं उससे अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए एक खास दिन का इंतजार करना मुझे पसंद नहीं है।' 

PunjabKesari

फैंस से की ये रिक्वेस्ट 

गुरु आगे कहते हैं कि - 'लेकिन जो लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं मैं उनकी फीलिंग्स भी समझता हूं मैं सिंगल हूं इसलिए इस बार तो मैं ये दिन सेलिब्रेट नहीं करने वाला लेकिन जो लोग मुझे प्यार करते हैं उनसे अपनी फिल्म की सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट जरुर करुंगा।'

Related News