22 DECSUNDAY2024 3:59:34 PM
Nari

पापा आमिर खान के तलाक के बाद बेटी आइरा का यह पोस्ट चंद घंटों में हुआ वायरल

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 05 Jul, 2021 09:46 AM
पापा आमिर खान के तलाक के बाद बेटी आइरा का यह पोस्ट चंद घंटों में हुआ वायरल

बाॅलीवुड टाउन में इन दिनों आमिर खान और किरण राव का तलाक खूब चर्चा में है। आमिर और किरण द्वारा म्यूचली  अनाउंस किए गए अपने तलाक के बाद उनके फैंस काफी शोक्ड है। हालांकि बाद उन्होंने एक वीडियों जारी कर फैंस से यह भी कहा कि अपने बेटे आजाद के लिए वह अब भी दोनों साथ में है। आमिर और किरण ने अपने बयान में कहा कि वे अच्छे दोस्त रहेंगे और इसे एक नई शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए। इस बीच आमिर की बेटी आइरा खान ने एक पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल खूब हो गया।

PunjabKesari

क्या है आइरा का वायरल  पोस्ट
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आइरा फिल्मों से दूर हैं लेकिन सेलिब्रिटी किड होने की वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब जब आइरा ने आमिर और किरण के तलाक के बाद पहला पोस्ट किया तो वह चर्चा में आ गया। कुछ ही घंटों में उनका यह पोस्ट वायरल हो गया।

PunjabKesari

आइरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘अगला रिव्यू कल! आगे क्या होने वाला है?’ उनके इस पोस्ट के बाद फैंस भी सोच में पड़ गए कि आखिर कल वह किस बारे में बात करने वाली हैं।

PunjabKesari

रिश्ते में चेंज आया है, लेकिन हम दोनों एक दूसरे के साथ ही हैं-
वहीं बता दें कि तलाक की घोषणा के बाद रविवार को आमिर और किरण का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने फैंस के सामने अपनी बात रखी। वीडियो में आमिरने कहा कि तलाक की खबर मिलते ही आप लोगों को दुख भी हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और हम एक परिवार हैं। हमारे रिश्ते में चेंज आया है, लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं, तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा।

Related News