22 DECSUNDAY2024 4:34:04 PM
Nari

मॉर्डन लुक के साथ घर को ठंडक भी देंगे Wall Waterfall

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Jun, 2021 02:15 PM
मॉर्डन लुक के साथ घर को ठंडक भी देंगे Wall Waterfall

गर्मी का मौसम अपनी चरम सीमा पर हैं। ज्यादातर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे देशों का टूर करने निकल जाते हैं लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल हर कोई घर पर ही रहने को मजबूर है। मगर, तपती गर्मी के कारण घर में भी पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में आप घर का मेकओवर करके उसे ठंडा बना सकते हैं।

PunjabKesari

हम बात कर रहे हैं घर में इंडोर वॉल वॉटरफोल की, जो ना सिर्फ घर को खूबसूरत लुक देते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ खूबसूरत वॉल वॉटरफॉल के आइडियाज दिखाते हैं, जिन आप अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

वाटर गार्डन ना सिर्फ आपके घर को मॉर्डन लुक देगा बल्कि गर्मियों में बैठने के लिए आपके पास एक ठंडी जगह भी होगी।

PunjabKesari

अगर सीढ़ियों की दीवारों का सही यूज करना है तो आप वहां वॉटरफॉल लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल के साथ वॉटरफॉल का यह आइडिया गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

लिविंग रूम को ठंडक देने के लिए आप मिरर वॉटरफॉल लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

घर को ठंडक देने के लिए आप कोने में भी वॉटरफॉल लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

मिरर वॉटरफॉल विद लाइटनिंग

PunjabKesari

सीढ़ियों की खाली स्पेस को यूज करने के लिए आप वॉटरफॉल गार्डन बना सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News