गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर घर की बालकनी में बैठकर सुबह-शाम चाय की चुसकी के साथ ताजी हवा का आनंद उठाते हैं। ऐसे में बालकनी का वातावरण शुद्ध होना चाहिए। पेड़-पौधे दिखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं साथ ही ये हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं। घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण फ्री रखने के लिए आप इनडोर गार्डनिंग कर सकते हैं। जरूरी नहीं के गार्डनिंग बगीचे में ही हो आप बालकनी में इनडोर प्लांट्स लगाकर उसे बगीचे जैसा लुक दे सकते हैं। अगर बालकनी छोटी हो तो उसके एक कोने को पौधों से सजा सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं पौधों के साथ बालकनी को कैसे सजाएं...