
नारी डेस्क : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और मशहूर गायक प्रशांत तमांग का महज 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस, संगीत जगत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानें कब बनाई पहचान
प्रशांत तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाई थी। दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत को लोग प्यार से “पहाड़ का गौरव” कहते थे। वह सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक शख्सियत भी थे। इंडियन आइडल में आने से पहले वह कोलकाता पुलिस में तैनात थे और पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा रह चुके थे।
शो जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने शामिल थे। इसके बाद उन्होंने कई नेपाली फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर और अभिनेता काम किया। हाल ही में वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में विलेन डेनियल लेचो के किरदार में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई।
साल 2011 में की थी शादी
फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने उनके निधन की पुष्टि की है, जबकि दार्जिलिंग के मशहूर सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साल 2011 में प्रशांत ने गीता थापा से शादी की थी और हाल के वर्षों में वह पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे। प्रशांत तमांग का यूं अचानक जाना इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं।