22 DECSUNDAY2024 4:44:34 PM
Nari

कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने बैन की विदेशियों की एंट्री!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Mar, 2020 05:51 PM
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत ने बैन की विदेशियों की एंट्री!

कोरोना वायरस का कहर सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि भारत व ईरान में भी काफी बढ़ गया है। चीन के वुहान शहर से शुरु हुए इस वायरस के कारण दुनियाभर में 37,371 हजार लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है। 

 

वहीं कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत ने वीजा पर रोक लगा दी है। जी हां, 15 अप्रैल तक राजनितिक कार्य, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़ा बाकी सभी पर रोक लगा दी गई है। सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं।

 

यही नहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बीच भारत ने देश में आने वाले विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है। मंत्रालय ने कहा, 'यह आदेश 13 मार्च 2020 से भारत से जाने वाली फ्लाइटों के समय से लागू होगा। इस दौरान अगर कोई विदेशी भारत की यात्रा करना चाहता है तो उसे अपने नजदीकी भारतीय मिशन से संपर्क करना होगा।

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस एक तरह का वायरल इंफेक्शन है जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र, नाक और गले को प्रभावित करता है। यह इंफैक्शन सिर्फ इंसानों के संपर्क में आने से ही नहीं बल्कि निर्जीव वस्तुओं को छूने से भी फैलता है। लकड़ी, गिलास, प्लास्टिक या धातु से बनी चीजों पर यह वायरस 9 दिनों तक जिंदा रह सकते हैं। वहीं 4 डिग्री या उससे कम तापमान में तो यह जानलेवा वायरस 1 महीने से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं। जबकि 30 डिग्री या इससे ज्यादा तापमान में इनके जिंदा रहने की क्षमता कम हो जाती है।

Image result for corona virus india,nari

कोरोना वायरस से बचाव के लिए फॉलो करें WHO की हिदायतें...

1. मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर करके रखें और मुंह, आंख या नाक को बार-बार न छुएं।
2. हाथों को बार-बार सैनेंटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
3. बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें।
4. संक्रमित लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
5. सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर चेकअप करवाएं।
6. कम से कम 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं।
7. साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें।
8. ऐसे शहरों में ट्रैवलिंग करने से बचे जहां कोरोना फैला हुआ है।
9. इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में न फैंकें।
10. बाहर से घर लौटें तो हाथ धोए बगैर कुछ न खाएं।
11. बाजार के फास्ट व जंक फूड्स ना खाएं, खासकर स्ट्रीट फूड खाने से बचें।
12. ऐसे स्थानों पर जाने से बचें, जहां भारी भीड़ जुट रही हो।
13. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्थान पर खुद के वाहन का इस्तेमाल करें।
14. इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें।

Image result for green vegetable,nari

सबसे जरूरी बात

ऐसे देशों में ट्रेवल करने से बचे जहां यह वायरस फैला हुआ है। हालांकि अब भारत में विदेशों से आने-जाने वाले ट्रैवलर्स पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है लेकिन फिर भी सावधानी में ही आपकी सुरक्षा है।

क्या है कोरोना वायरस का इलाज

कोरोना वायरस का पुख्ता इलाज अब तक नहीं मिल पाया है। हालांकि चीन के साइटेंसिट ने दवा खोजने का दावा किया है लेकिन उन्होंने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं वैज्ञानिक अंदाजा लगा रहे हैं कि सर्दियां आते ही यह वायरस खत्म हो सकता है क्योंकि कोरोना सर्दी में अधिक बढ़ता है।

Image result for cold and cough girl,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News