23 DECMONDAY2024 3:56:13 AM
Nari

सर्दियों में अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें, शरीर रहेगा गर्म

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 27 Nov, 2021 05:27 PM
सर्दियों में अपनी डाइट में शामिल करें ये तीन चीजें, शरीर रहेगा गर्म

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने की जरूत होती है। इसके लिए कुछ चीजों को अपनी डेली डाइट में शामिल करना चाहिए। यहां ऐसी ही तीन चीजें बताइ जा रही हैं जिन्हें आप खान-पान में शामिल कर अपने शरीर को गर्म रख सकती हैं- 

हरी मिर्च

PunjabKesari

ठंड में हरी मिर्च खाना अच्छा होता है। इसमें मौजूद कैप्साइसिन शरीर में गर्मी पैदा करते हैं। इसका इस्तेमाल शरीर का दर्द दूर करने वाली क्रीमों में किया जाता है। यह नासिका मार्ग को भी खोलती है। इसलिए अपने खाने में एक हरी मिर्च को भी ऐड करें।

गुड़

PunjabKesari

सर्दियों में गुड़ खाने के कई फायदे हैं। यह सर्दी, खांसी और जुकाम से बचाता है। इसके अलावा कफ की समस्या में अदरक के साथ इसे खाना फायदेमंद है। इसमें मौजूद आयरन, पोटाशियम और फॉक्फोरस जैसे विटामिन्स और मिनरल्स अस्थमा, बदहजमी और थकान को दूर करते हैं।


देसी घी

PunjabKesari

कई लोगों को ऐसा लगता है कि देसी घी खाने से वजन बढ़ता है लेकिन यह सच नहीं। अगर आप रोजाना 15 ग्राम देसी घी खाती हैं तो इसका फायदा आपके शरीर को मिलता है। सर्दियों में इसे खाने से शरीर में गर्माहट रहती है और चेहरे पर चमक आती है।  

Related News