अभिषेक बच्चन की बहुचर्चित फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जूनियर बच्चन का लुक शानदार नजर आ रहा है। वह इस फिल्म में गंगाराम चौधरी की भूमिका में नजर आएंगे जो एक मुख्यमंत्री हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। अभिषेक के इस रोल से फैंस के साथ- साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन भी काफी इंप्रेस हो गए हैं।
बिग बी ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए बताया कि उन्हे अपने बेटे पर कितना गर्व है। उन्होंने अपने पोस्ट में पिता वह लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता भी लिखी। अभिषेक बच्चन ने लिखा- मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे!.
इसके साथ ही एक्टर ने लिखा- अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो-बस कह दिया तो कह दिया। अपने पिता के पोस्ट पर जूनियर बच्चन ने लिखा- लव यू, पा, हमेशा और हमेशा के लिए। अमिताभ बच्चन ने दसवीं का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हुए लिखा- एक पिता का गौरव।
इसके साथ ही बिग बी ने उनके बेटे पर हमला करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक अन्या पोस्ट में लिखा- 'वे जो किसी विषय पर अपनी अक्षमता के लिए दूसरे की आलोचना और उपहास करते हैं, ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनके पास खुद विषय की पर्याप्त जानकारी नहीं होती।'