23 DECMONDAY2024 1:44:00 AM
Nari

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Ileana Dcruz ने दिखाई अपने होने वाले बच्चे के पिता की झलक

  • Edited By palak,
  • Updated: 10 Jun, 2023 01:05 PM
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Ileana Dcruz ने दिखाई अपने होने वाले बच्चे के पिता की झलक

बी-टाउन एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय भी कर रही हैं। हर मूमेंट इलियाना फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था। लोगों ने उनसे बच्चे को पिता को लेकर कई सारे सवाल किए थे। हालांकि इस पर इलियाना ने एक भी जवाब नहीं दिया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की एक झलक दिखाकर फैंस का मुंह बंद कर दिया है। 

शेयर की धुंधली सी तस्वीर 

इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर की है। हालांकि तस्वीर में ब्वॉयफ्रेंड का चेहरा अच्छे से नहीं दिख पा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इलियाना ने एक बहुत ही अच्छा कैप्शन लिखा है। इलियाना ने लिखा कि - 'प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही सुंदर आशीर्वाद है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसे एक्सपीरियंस कर पाऊंगी लेकिन मैं इस जर्नी के लिए अपने आप को भाग्यशाली मानती हूं मैं  यह बता नहीं सकती कि अपने अंदर एक नन्ही जान को बड़े होते हुए महसूस करना कितना प्यार है, ज्यादातर दिनों में मैं अपना बेबी बंप देखकर ही अभिभूत हो जाती हैं, मैं आपसे जल्दी मिलने वाली हूं और कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं इसलिए यह कोशिश कर रही हूं। सब सह रही हैं और चीजें निराशाजनक भी लगती हैं आसूं भी हैं और इसके साथ गिल्ट भी होता लेकिन मुझे दिल से आवाज आती है कि मुझे अभारी होना चाहिए। इतनी छोटी सी बात पर रोना नहीं चाहिए और मजबूत होना चाहिए अगर मैं पूरी मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी। मुझे बस इतना पता है कि मैं बेबी से इतना प्यार करती हूं और अभी के लिए मुझे लगता है कि यह काफी है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

खूब की ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर

आगे इलियाना ने ब्वॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए लिखा कि - 'और जिन दिनों मैं खुद पर दया करना भूल जाती हैं यह प्यारा मैन मेरी चट्टान बनकर रहता है उसने मुझे सहारा दिया जब मैं टूटने वाली थी और मेरे आंसू पोछे मुझे हंसाने के लिए लिए भद्दे चुटकुले सुनाता या मुझे गले लगाता जब वह जानता है कि उस पल में मुझे उसकी जरुरत है। इसके कारण सब कुछ कठिन नहीं लगता।' 

PunjabKesari

इलियाना ने खुद किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान 

इलियाना ने इसी साल अप्रैल 18 को फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। आपको बता दें कि अभी एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है और उन्होंने अभी तक अपने पार्टनर की पहचान सीक्रेट रखी हुई है। खबरों की मानें तो इलियाना कैटरीना कैफ के भाई Sebastien Laurent Michel को डेट कर रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

 

Related News