22 DECSUNDAY2024 8:17:45 PM
Nari

गर्मियों में खुद को ठंडा रखना है तो घर पर बनाएं हेल्दी Lemon Rice

  • Edited By Kirti,
  • Updated: 06 Jun, 2023 11:36 AM
गर्मियों में खुद को ठंडा रखना है तो घर पर बनाएं हेल्दी Lemon Rice

गर्मा के मौसम में हम आपने शरीर को अंदर से ठंडा रखने के लिए आइसक्रीम या नींबू पानी पीते है। अगर आपका कुछ हल्का खाने का मन कर रहा है तो आप  एक बार लेमन राइस की रेसिपी ट्राई कर सकते है। यह दक्षिण भारत का लोकप्रिय व्यंजन है जो सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए चानते है इसके बारे में।

सामग्री

पके हुए चावल- 2 कप
राई - 2 चम्मच
लाल सूखे मिर्च -  2
मूंगफली के दाने- 10-15
उड़द दाल - 1 चम्मच
चना दाल - 1 चम्मच
कड़ी पत्ते - 8 से 10
नीबू - 1
हल्दी पाउडर -1 चम्मच
नमक - स्वादानुसार

PunjabKesari

बनाने की विधि

1 एक पैन में तेल गर्म करें और इसमें मूंगफली के दाने और राई डालें।
2 इसके बाद उड़द की दाल, लाल मिर्च, कड़ी पत्ते व हल्दी पाउडर डाल दें।
3 स्वाद देने के लिए मसालों में नींबू डालकर इसे मिक्स करें।
4 इसके बाद इसमें चावल डालकर हल्के फ्राई करें। 
5 कुछ ही मिनट में तैयार हो जाएंगे लेमन राइस।

PunjabKesari


 

 

 


 

Related News