22 DECSUNDAY2024 2:39:03 PM
Nari

मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनाएं शादी के लिए डिजाइनर आउटफिट्स, बच जाएंगे हजारों रुपए

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Nov, 2024 11:57 AM
मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनाएं शादी के लिए डिजाइनर आउटफिट्स, बच जाएंगे हजारों रुपए

नारी डेस्क: अगर आप अपने पुराने आउटफिट पहनकर बोर हो गई हैं तो और नए कपड़े खरीदने के लिए बजट नहीं है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अपनी मां की अलमारी खोलिए और वहां से वो साड़ी उठाइए जिसे उन्होंने सालों से नहीं पहना है। ये पुरानी साड़ियां न केवल यादों से भरी होती हैं, बल्कि इन्हें नए अंदाज में इस्तेमाल करके आप अपनी खुद की स्टाइल स्टेटमेंट भी बना सकती हैं। यहां कुछ क्रिएटिव और आसान तरीके दिए गए हैं:  

PunjabKesari

अनारकली या सूट बनाएं

साड़ी की सिल्क, कॉटन, या जॉर्जेट फैब्रिक से खूबसूरत अनारकली या स्ट्रेट सूट बनवाया जा सकता है।  बॉर्डर का इस्तेमाल दुपट्टे और सूट के किनारों पर करें।   यह एक ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देगा।  

PunjabKesari

लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप

रानी साड़ी से एक फ्लोई लॉन्ग स्कर्ट बनाएं।  इसे कंट्रास्टिंग क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ पेयर करें।  फेस्टिवल और पार्टियों के लिए परफेक्ट लुक रहेगा। वहीं 
शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी  का मैक्सी ड्रेस या गाउन बनवा सकते हैं। फ्लोरल या बनारसी प्रिंट से गाउन खूबसूरत लगेगा।  

PunjabKesari

साड़ी का दुपट्टा बनाएं

साड़ी के हल्के और प्रिंटेड हिस्से को काटकर स्टाइलिश दुपट्टा बनाएं।  इसे कुर्ते या सूट के साथ पेयर करें। इसके बाद साड़ी के बॉर्डर और सुंदर हिस्से का इस्तेमाल करके यूनिक डिजाइन वाले ब्लाउज बनवाएं।  इसे किसी भी प्लेन साड़ी या स्कर्ट के साथ पेयर करें।  

PunjabKesari

फ्यूजन लुक के लिए इस्तेमाल करें

साड़ी को धोती स्टाइल में ड्रेप करें और बेल्ट के साथ पहनें।  इसे शर्ट या जैकेट के साथ पेयर करें।  यह एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक है। आप चाहें तो 
साड़ी के कपड़े का इस्तेमाल करके शॉर्ट या लॉन्ग जैकेट भी बनवा सकती हैं। इसे सिंपल कुर्ते या वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनें।  

PunjabKesari

साड़ी को टॉप या कुर्ती में बदलें

 साड़ी के फैब्रिक से एथनिक कुर्ती या स्टाइलिश टॉप बनाएं।  इसे जींस या पलाज़ो के साथ पहनें।  

PunjabKesari

लहंगा या घाघरा बनवाएं

साड़ी का इस्तेमाल करके पारंपरिक लहंगा बनवाएं।  साड़ी का बॉर्डर लहंगे के घेर में लगवाएं और दुपट्टा तैयार करें।  

टिप्स

- कपड़े के टेक्सचर और प्रिंट के अनुसार आउटफिट या डेकोर का चयन करें।  
- रेशमी और भारी साड़ियों का इस्तेमाल पार्टी वियर ड्रेस बनाने में करें।  
- हल्की और प्रिंटेड साड़ियों से डेली वियर आउटफिट तैयार करें।  

Related News