23 DECMONDAY2024 2:50:26 AM
Nari

बिहार के आकाश ने हुनरबाज की ट्रॉफी की अपने नाम, जीती रकम से मम्मी-पापा के लिए बनाएंगे घर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Apr, 2022 11:38 AM
बिहार के आकाश ने हुनरबाज की  ट्रॉफी की अपने नाम, जीती रकम से मम्मी-पापा के लिए  बनाएंगे घर

कलर्स चैनल के टैलेंट शो हुनरबाज को अपना पहला विजेता मिल गया है। बिहार के रहने वाले आकाश सिंह ने देश की शान की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही उन्हे 15 लाख  लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। वहीं मुंबई के नाला सोपारा का डांस ग्रुप यो हाइनेस रनरअप रहे और उन्हें 5 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला।

PunjabKesari

आकाश ने अपनी पावर परफॉर्मेंस के दम पर  हाइनेस, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान जैसे तमाम लोगों को पछाड़कर ये जीत हासिल की।  फिनाले के दिन आकाश की  परफॉर्मेंस देख  सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए। शो के दौरान वह कई बार अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का जिक्र कर चुके थे। उनके स्ट्रगल की कहानी सुनकर परिणीति चोपड़ा शो में कई बार इमोशनल हुई।

PunjabKesari

देश की शान की ट्रॉफी जीतना आकाश के लिए किसी सपने से कम नहीं है। शो जीतने के बाद उन्होंने कहा-  "मेरे पास अपने इमोशंस को बताने के लिए शब्द नहीं हैं और यह सब बहुत ही रियल लग रहा है। मैंने शो में अपनी जर्नी की शुरुआत एक बड़े सपने के साथ की थी और आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने इसे पूरा कर लिया है।"

PunjabKesari
 एक एपिसोड के दौरान आकाश ने बताया था कि-  वह मात्र डेढ़ हजार रूपये लेकर मुंबई में अपने सपने पूरे करने आए थे।  मुंबई आने के बाद कई बार ऐसे मोड़ आए जब उनके हाथ निराशा ही लगी लेकिन उन्होंने हार ना मानने की ठान ली थी। उन्होंने अ खबार बांटने का काम किया और फिर बाद में दूध बेचने लगा।

PunjabKesari
आकाश ने बताया कि वह सिक्यॉरिटी गार्ड का भी काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि- गांव में उनका अपना घर नहीं हैं और इसलिए इन पैसों से अब मैं मम्मी-पापा के लिए गांव में घर बनाऊंगा।' हुनरबाज के विनर ने इस सब के लिए करण सर, मिथुन सर और परिणीति चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया।

 

 

Related News