26 APRFRIDAY2024 6:30:13 PM
Nari

जनता कर्फ्यू के दिन घर में कैसे रहें Positive?

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 22 Mar, 2020 12:08 PM
जनता कर्फ्यू के दिन घर में कैसे रहें Positive?

जैसे कि आप सबको पता है कि आज जनता कर्फ्यू का दिन हैं। हर कोई यही सोच रहा है कि आज घर पर बैठ कर क्या किया जा सकता है? यही-नहीं कई लोग तो घर में बैठ कर पैनिक भी कर रहें होंगे। हर कोई यही सोच रहा है कि आज के दिन का क्या मकसद है। तो बतादें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लॉकडाउन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता कर्फ्यू रखा है। आज का दिन पॉजिटिव रहने का है। इस दिन बस सोचना नहीं बल्कि अपनी सोच को पाजिटिविटी के पंख देकर उन्हें एक नई उड़ान देनी है। ऐसे में हम आज आपके लिए घर पर पॉजिटिव रहने के कुछ तरीके लाए है। 

Image result for images of yoga and fitness

फिटनेस से करें दोस्ती 
आप घर में एक जगह बैठे रहने के बजाए अपनी बॉडी की फिजिकल फिटनेस पर ध्यान लगा सकते है। योग, स्ट्रैचिंग और डांसिंग अपनी फिटनेस को बरकार रखने का सबसे अच्छा तरीका है। 

Image result for images of family fun with kids

बच्चों के साथ मस्ती 
बच्चें भगवान का रूप होते है। नेगेटिव तरंगे अक्सर उनके सामने आते ही नष्ट हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि अगर आप उदास है तो किसी मुस्कुराते हुए बच्चे का चेहरा देखें, मूड खुद ठीक हो जाएगा। घर पर बच्चों के साथ आपकी मस्ती खूब रंग लाएगी। 

Image result for परिवार के साथ खेलें अंताक्षरी 

परिवार के साथ खेलें अंताक्षरी 
परिवार के साथ अलग-अलग गाने गाएं और पॉपकॉर्न का लुफ्त उठाए। पैनिक तो छोड़िए आपका दिन कैसे निकल जाएगा, आपको पता ही नहीं चलेगा। 

Image result for images of family

घरवालों से कहें दिल की बात 
आज का दिन आपको बहुत-से मौके दे रहा है। आपने जो इतने दिनों से अपने घरवालों से बातें शेयर नहीं की है। उन्हें आज दिल खोलकर स्बसे शेयर करें। 

अपने शौक को दीजिए एक और चांस 
आप अपने शौक को एक और मौका दे सकते है। अक्सर बिजी लाइफ होने के कारण इंसान को अपना शौक पूरा करने का मुका नहीं मिलता है। 

Image result for images of freinds talk on call

फोन पर लगाए पुराने दोस्तों से गप्पें 
अगर आपने अपने पुराने दोस्तों से बात नहीं की है तो यही मौका है कि उन्हें कॉल करें और सारी बातें कर अपना समय खुशनुमा हो कर बिताए। 

Image result for person reading novel

हो सके तो नॉवेल पढ़ें 
किताब पढ़ने से आपकी ही नहीं बल्कि आपसे बात करने वालों के ज्ञान में वृद्धि होती है। आज आप भी एक किताब पढ़ें और फिर अपने करीबियों से उसके बारें में डिस्कस करें। 

Image result for person doing cooking

कुकिंग भी है अच्छा ऑप्शन 
खाना पकाना हर किसी को नहीं आता है। तो आप यह कला सीख सकते है। अगर यह कला आपको आती है तो आप कुछ नया ट्राई कर सकते है। 

फिल्मों को भला कौन भूल सकता है?
टीवी से हर किसी का पुराना नाता है। आप अपने फेवरेट शोज व् फिलेमिन देख कर आज का दिन एन्जॉय कर सकते है। 

Related News