27 DECFRIDAY2024 4:15:51 PM
Nari

शनि होंगे नाराज तो कर देंगे कंगाल, 9 उपाय जो करेंगे कर्म फलदाता को प्रसन्न

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 May, 2021 06:13 PM
शनि होंगे नाराज तो कर देंगे कंगाल, 9 उपाय जो करेंगे कर्म फलदाता को प्रसन्न

शनिवार का दिन शनिदेव महाराज का दिन है। शनिदेव को न्याय का देवता औऱ कर्म दाता भी कहा जाता है। वह जातकों को उनके कर्म के अऩुसार फल देते हैं। इसी के चलते कुछ लोग शनि ढैय्या, साढ़ेसाती या शनि दोष से प्रभावित होते हैं। ऐसे लोगों के लिए इस दिन शनिवार के उपाय करने अत्यंत जरूरी होते हैं। इन उपायों से वह शनिदोष को कम कर सकते है जिससे उनके जीवन में शनिदेव का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है। 

PunjabKesari

यदि कुंडली में शनि ग्रह नीच स्थिति में हो तो व्यक्ति के अनेकों झूठे संबंध होते हैं, जुआ, सट्टे और शराब आदि बुरे कामों में पैसा उजाड़ता है। दुर्घटनाओं का साया भी उस व्यक्ति के सिर पर मंडराता है इसलिए उन्हें खास उपाय करने की जरूरत होती है चलिए आपको शनि दोष को दूर करने उपाय बताते हैं।

PunjabKesari

1. हर शनिवार आटा, काले तिल, शक्कर को मिलाकर चींटियों को डालें। 

2. शनिवार के दिन जब सूर्यास्त हो रहा हो तब काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनवाकर मध्यमा यानी मिडल फिंगर में पहन लें।

3. ॐ शं शनैश्चराय नमः जाप करें। शनि चालीसा पढ़ें। जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

4. शनिवार को एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें  और किसी गरीब व्यक्ति को उस तेल का दान करें। 

PunjabKesari

5. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ें। बंदरों को गुड़-चना भी खिला सकते हैं।

6. शनिदेव को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें। 

7. इस दिन काला कपड़ा, लोहे के बर्तन, काले तिल, कंबल, उदड़ की दाल का दान करें।

8. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। प्रज्जवलित करें। शनिवार के दिन तांबे के लौटे में जल लेकर भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग पर अर्पित करें।

Related News