26 APRFRIDAY2024 11:04:51 PM
Nari

घर पर खुद ही बनाएं मेकअप प्राइमर, स्किन करेगी शाइन

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Jul, 2020 10:39 AM
घर पर खुद ही बनाएं मेकअप प्राइमर, स्किन करेगी शाइन

मेकअप करने से पहले महिलाएं चेहरे पर प्राइमर लगाती हैं, ताकि वो लंबे समय तक टिका रहे। मगर, इसके अलावा प्राइमर सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने का काम भी करता है। वैसे तो मार्कीट में प्राइमर की बहुत-सी वैरायटी मिल जाती है लेकिन आज हम आपको घर पर ही प्राइमर बनाना सिखाएंगे, जो ना सिर्फ मेकअप को टिका कर रखेगा बल्कि इससे स्किन भी शाइनी करेगी।

चेहरे पर प्राइमर लगाने के फायदे

. चेहरे पर मेकअप को काफी समय तक टिका रहने में मदद करता है।
. इससे स्किन फटी-फटी नहीं दिखाई देती।
. त्वचा में लूज पाउडर या फाउंडेशन को सोखने में मदद करता है
. इससे मेकअप बिल्कुल ना के बराबर लगाता है। 
. चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों, झाइयां और फाइन लाइन्स को छिपाने में भी मदद मिलती है। 

Natural Primer, nari

जरूरी सामान:

शुगर पाउडर- 1 टीस्पून
अरारोट पाउडर  - 1 टीस्पून 
एलोवेरा जेल - 4 टीस्पून

Aloe Vera Gel, natural primer, nari

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले बाउल में सभी सामग्री को स्पैचुला की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना बनें।
2. अब इस मिश्रण को किसी एयरटाइट कंटेनर या डिब्बा में स्टोर करें।
3. अब जब भी आप मेकअप करें तो कैमिकल्स युक्त प्राइमर की जगह इस होममेड क्रीम का यूज करें।

टिप्स: चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स, मुहांसे है तो इसमें 2 बूंद टी ट्री ऑयल या लौंग तेल मिलाएं। 

Natural Primer, nari

Related News