05 NOVTUESDAY2024 12:01:24 AM
Nari

मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर तो चीन की बेटी ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Jul, 2021 12:11 PM
मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर तो चीन की बेटी ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 49 किग्रा महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही मीराबाई चानू टोक्यो 2020 में पदक जीतने वाली पहली और वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं।

PunjabKesari

जहां एक तरफ मीराबाई चानू ने भारत का नाम रोशन किया उसी तरह चीन और इंडोनेशिया की बेटियों ने भी अपने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। चीन की होऊ जिहुई ने 210 किग्रा महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

PunjabKesari

वहीं इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने 194 किग्रा महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया। 

PunjabKesari

बता दें रियो 2016 खेलों में मीराबाई चानू कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इस बार टोक्यो खेलों में पदक जीत उन्होंने केवल अपनी मां का ही नहीं ब्लकि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वहीं बेटी की इस कामयाबी पर उनकी मां सेखोम ओंग्बी तोम्बी लीमा के खुशी के आंसू रुक ही नहीं रहे। मीराबाई चानू मेडल जीतकर रो पड़ीं और अपने कोच को गले लगाया।

Related News