28 DECSATURDAY2024 9:40:24 AM
Nari

हनी सिंह ने खोली बादशाह की पोल, बोले- वह पहले थूकता है और फिर चाटता है

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Dec, 2024 05:10 PM
हनी सिंह ने खोली बादशाह की पोल, बोले- वह पहले थूकता है और फिर चाटता है

नारी डेस्क:  सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह और  बादशाह के बीच जुबानी जंग थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वैसे तो बादशाह दावा कर चुके हैं कि उनका हनी सिंह के साथ विवाद खत्म हो गया है, लेकिन रैपर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हनी सिंह का आरोप है कि बादशाह उनकी बीमारी का मजाक उड़ाते हैं।

PunjabKesari
टपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस के प्रमोशन के दौरान रैपर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।  इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने कहा-'' लोग मुझसे अक्सर बादशाह के साथ मेरे विवाद के बारे में पूछते हैं. झगड़ा दो लोगों के बीच तब होता है जब दोनों इसमें शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया.''।

PunjabKesari
हनी सिंह ने आगे कहा-  ‘इसी साल मैंने बोलना शुरू किया और वो भी अपने फैंस की वजह से, मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा कि प्लीज कुछ बोलिए, अब ये हमारी इज्जत का सवाल है बादशाह लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है, इसके बाद उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। रैपर ने बादशाह पर भड़ास निकालते हुए कहा- वो उन लोगों में से है जो पहले थूकते हैं और फिर चाटते हैं, देखना वो फिर पलट जाएगा, मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं समझता हूं.’।

PunjabKesari

दरअसल हनी सिंह ने बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते फैन से कुछ सालों से दूरी बना रखी थी, अब उनके कमबैक को लेकर लोग बेहद खुश हैं। वहीं  देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कहा था कि वह हनी सिंह के साथ अपना रिश्ता सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा था- '' मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक शख्स के लिए बहुत नफरत थी और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं '' ।

Related News