नारी डेस्क: सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच जुबानी जंग थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वैसे तो बादशाह दावा कर चुके हैं कि उनका हनी सिंह के साथ विवाद खत्म हो गया है, लेकिन रैपर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हनी सिंह का आरोप है कि बादशाह उनकी बीमारी का मजाक उड़ाते हैं।
टपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस के प्रमोशन के दौरान रैपर ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने कहा-'' लोग मुझसे अक्सर बादशाह के साथ मेरे विवाद के बारे में पूछते हैं. झगड़ा दो लोगों के बीच तब होता है जब दोनों इसमें शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मजाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया.''।
हनी सिंह ने आगे कहा- ‘इसी साल मैंने बोलना शुरू किया और वो भी अपने फैंस की वजह से, मेरे फैंस ने मुझे डीएम भेजकर कहा कि प्लीज कुछ बोलिए, अब ये हमारी इज्जत का सवाल है बादशाह लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है, इसके बाद उसने माफी मांगी और अपनी गलती मानी। रैपर ने बादशाह पर भड़ास निकालते हुए कहा- वो उन लोगों में से है जो पहले थूकते हैं और फिर चाटते हैं, देखना वो फिर पलट जाएगा, मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं समझता हूं.’।
दरअसल हनी सिंह ने बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते फैन से कुछ सालों से दूरी बना रखी थी, अब उनके कमबैक को लेकर लोग बेहद खुश हैं। वहीं देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कहा था कि वह हनी सिंह के साथ अपना रिश्ता सुधारना चाहते हैं. उन्होंने कहा था- '' मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक शख्स के लिए बहुत नफरत थी और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं '' ।