22 DECSUNDAY2024 10:11:03 PM
Nari

शहद से करें चेहरे पर फेशियल आएगा Instant Glow, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Nov, 2022 10:40 AM
शहद से करें चेहरे पर फेशियल आएगा Instant Glow, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत

महिलाएं चेहरे की रंगत निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन फिर भी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो नहीं आ पाता। वहीं दूसरी तरफ यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में आप चेहरे पर निखार लाने और इंस्टेंट ग्लो के लिए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद का इस्तेमाल आप स्किन का निखार बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन के लिए नैचुरल क्लींजर के रुप में कार्य करते हैं। तो चलिए बताते हैं कि कैसे आप शहद के साथ चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकते हैं...

क्लीजिंग करें 

फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। चेहरे पर फेशियल करने से पहले आपको स्किन को तैयार करना पड़ता है। इसके लिए चेहरे को सबसे पहले साफ करें। इसके बाद शहद के साथ चेहरा साफ करें। शहद की एक पतली लेयर चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। तय समय के बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

एक्सफोलिएट करें चेहरा  

फेशियल का पहला स्टेप यानी चेहरे को क्लीन करने के बाद एक्सफोलिएट करना जरुरी होता है। त्वचा को एक्सफोलिएट करने से चेहरा अंदर से साफ होता है। साथ ही चेहरे की गंदगी भी अच्छे से साफ हो जाती है।  एक्सफोलिएट करने के लिए आप शहद और चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच शहद डालें। 
. इसके बाद इसमें 1/2 चम्मच  चावल का आटा मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. इसके बाद तैयार मिश्रण से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

मसाज 

फेशियल का तीसरा स्टेप है मसाज। मसाज से चेहरे की त्वचा टाइट होती है। इसके अलावा रिंकल्स और काले घेरे भी दूर होते हैं। शहद के साथ चेहरे की मसाज करें। अगर आपके चेहरे पर टैन है तो पपीते का पल्प शहद में मिला लें। इसके अलावा आप मैश किया हुआ केला भी मिश्रण में मिला सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले केले को मैश कर लें। इसके बाद इसमें शहद मिलाएं। 
. दोनों चीजों से तैयार मिश्रण के साथ चेहरे की मसाज करें। 
. 5 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

चेहरे को दें स्टीम 

स्किन पर ग्लो लाने के लिए आप स्टीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। मसाज करने के बाद चेहरे को स्टीम दें। चेहरे की सफाई के लिए आप भाप जरुर लें। स्टीम के लिए आप अपना कोई भी ऑयल पानी में डालें। इस पानी से आप चेहरे को स्टीम दें। स्टीम से आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स भी साफ होंगे। 

पैक का इस्तेमाल 

चेहरे को एक्सफोलिएट करने के बाद स्किन पर पैक का इस्तेमाल  जरुर करें। पैक लगाने से आपकी स्किन के बंद पोर्स खुल जाएंगे। 

सामग्री 

शहद - 1 चम्मच 
बेसन - 2 चम्मच 
नींबू का रस - 1 चम्मच 
दूध - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप बेसन को किसी बर्तन में डालें। 
. इसमें शहद, नींबू का रस और दूध मिलाएं। 
. सारी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। 
. पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

नोट : अगर आपको शहद से किसी तरह की एलर्जी है तो चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट्स की सलाह ले लें। 


 

Related News