चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्क्रबिंग करना बेहद जरूरी होता है। इससे त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल व गंदगी साफ होने में मदद मिलती है। स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके अलावा चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, ब्लैक हैड्स व व्हाइट हैड्स साफ होते हैं। ऐसे में त्वचा साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आती है। वैसे तो बाजार में बहुत से स्क्रब मिलते हैं। मगर आप घर पर चीनी की मदद से 3 अलग-अलग तरह के स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। ये स्किन को बिना कोई साइड इफेक्ट पहुंचाएं कोमलता से साफ व ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे।
चलिए जानते हैं होममेड चीनी स्क्रब बनाने का तरीका व फायदे...
1.शहद और चीनी स्क्रब
इसके लिए एक कटोरी में दोनों चीजें 1-1 छोटा चम्मच मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब करें। बाद में ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें।
फायदा
इससे डेड स्किन रिपेयर होंगे और चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल व गंदगी साफ होगी। स्किन संबंधी समस्याएं व सनटैन से खराब हुए स्किन गहराई से पोषित होगी। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा व ग्लोइंग नजर आएगा।
2. चीनी और नींबू स्क्रब
इसके लिए 1 छोटा चम्मच चीनी में 2 छोटे चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण से चेहरे पर 5 मिनट तक स्क्रब करें। बाद में पानी से चेहरा साफ करके पोंछ लें।
फायदा
इससे सनटैन से खराब हुई स्किन रिपेयर होगी और चेहरे पर पड़े दाग, ब्लैक हैड्स, व्हाइट हैड्स, धब्बे, झाइयां, पिंपल्स आदि की समस्या से छुटकारा मिलेगा। चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल व गंदगी साफ होकर स्किन टोन निखरेगा।
3. मिल्की स्क्रब
इसके लिए एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच मलाई, 3 छोटे चम्मच जैतून तेल, 4-5 बूंदें संतरा तेल और 1 छोटा चम्मच चीनी मिलाएं। तैयार पेस्ट से धीरे-धीरे चेहरे की स्क्रबिंग करें। 5 मिनट के बाद इसे पानी से साफ कर लें।
फायदा
इससे त्वचा की गहराई से सफाई होगी। ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर स्किन को लंबे समय तक मॉश्चर मिलेगा।